देवरिया: आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को देखते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा जनपद में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस व आबकारी की गठित संयुक्त टीम द्वारा की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत गुरुवार के अपराह्न संजीव कुमार उपाध्याय, उपजिलाधिकारी रूद्रपुर के नेतृत्व में तहसील रूद्रपुर के ग्राम- एकला मिश्रौलिया में औचक दबिश कार्यवाही सम्पादित की गयी।
जिसमें तेजू पुत्र भगेलू व कन्नू पुत्र साहब मुसहर तथा बलचन्द्र पुत्र झाली के कब्जे से लगभग 50 ली. अवैध कच्ची शराब बरामद होने के बाद उससे सम्बंधित अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए संबंधित थाना रूद्रपुर में एफ. आई. आर. दर्ज कराते हुए अभियुक्तों को जेल भेजे जाने की कार्यवाही की गयी। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इस प्रकार की कार्यवाही निरन्तर आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन के समाप्त होने के बाद भी चलती रहेगी|