चंडीगढ़: शहर के बिजली विभाग को खरीदने के लिए डानी टाटा समेत 9 कंपनियों ने अपनी इच्छा जताई है इन सभी कंपनियों ने बिड में शामिल होने के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RPF) ख़रीदे है।
यह देखना है कि टेंडर में इनमे से कौन-कौन सी कंपनियां शामिल होती हैं। दरअसल, प्रशासन ने बिजली विभाग कि 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए टेंडर जारी किया है। शहर के बिजली विभाग को निजी हाथों में सौपने के लिए यूटी प्रशासन ने 10 करोड़ रुपये बिड सिक्योरिटी रखी है। इच्छुक कोम्पनियाँ शाम 4 बजे से पहले आवेदन कर सकती हैं।
प्रशासन ने बाईट दिनों रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल तैयार किया था। जिसके तहत योग्य एजेंसियों से आवेदन मांगे गए थे। प्रशासन के द्वारा जिस भी कप्म्पनी को टेंडर दिया जायेगा उसके पास शहर में बिजली वितरण और रिटेल सप्लाई कि जिम्मेदारी होगी। इसले लिए पहले कंपनी फाइनल कि जा रही हैं जो बिजली विभाग के संपत्ति को अधिकृत करेगी।
बिजली विभाग के निजीकरण के लिए ट्रस्ट भी बनायीं जाएगी, जो सरकारी कर्मचरियों के पेंशन दायित्व का ध्यान रखेगी, क्योकि यह कर्मचारी प्राइवेट कंपनी में शिफ्ट होंगे।