यूपी के Greater Noida से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में प्रोफ़ेसर दूसरी शादी करके एक कस्बे में छिपकर रह रहा था। प्रोफ़ेसर पिछले एक साल से घर नहीं गया था। जब पहली पत्नी ना आने की वजह पूछती थी तो छुट्टी ना मिलाने का बहाना बनाता था। जब उसकी पहली पत्नी को शक हुआ तो वो प्रोफ़ेसर के ठिकाने पर पहुँच गया। वहां पहुंचकर उसने देखा कि उसका पति दूसरी औरत के साथ रह रहा है। उसके बाद पहली पत्नी ने पानी बहन के साथ मिलकर प्रोफ़ेसर कि पिटाई कर दी।
यह भी पढ़े: Ranchi: झारखंड के मुख्यमंत्री आज विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ करेंगे
ये है पूरा मामला
दरअसल, बुलंदशहर जिले के रहने वाला एक व्यक्ति दनकौर के एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में प्रोफ़ेसर है। वर्ष 2020 में खुर्जा कि रहने वाली एक लड़की से उसकी शादी हुई थी। दोनों का एक बच्चा भी है। पीड़ित पत्नी ने बताया कि वह पिछले एक साल से अपने घर नहीं जा रहा था। जब घर ना आने की वजह पूछती थी तो छुट्टी ना मिलने का बहाना करता था। बोलता था छुट्टी नहीं मिल पा रही है।
पत्नी को जब उस पर शक हुआ तो अपने परिवार के कुछ सदस्यों को लेकर उसकी तलाश में निकल गई। लेकिन वो बार-बार अपन कमरा बदल देता था। बीते बुधवार को वो अपनी बहन और परिवार के अन्य सदस्य को लेकर तलाश करते हुए उसके कमरे पर पहुँच गई। जहाँ उसका पति दूसरी महिला के साथ रह रहा था। काफी देर हुए हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद पत्नी ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े: Lucknow News: गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने एक ही परिवार 5 लोगों की मौत
जब प्रोफ़ेसर की पहली पत्नी ने पति को दूसरी महिला के साथ देखा तो अपनी बहन यानि प्रोफ़ेसर की साली के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। जवाब में उसने भी दोनों के साथ हाथापाई की. आरोप है कि वह अब अपनी पहली पत्नी को साथ रखने से मना कर रहा है. इस झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।