मंगलवार की सुबह सलेमपुर कोतवाली के सामने बाइक और ई-रिक्शा की भिड़ंत हो गयी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि ई-रिक्शा चालक का बायां पैर फ्रेक्चर हो गया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी सलेमपुर ले जाया गया। बाइक सवार की हालत नाजुक बताया जा रहा है।
ये भी पढ़िए: गोरखपुर: दिनदहाड़े महिला के घर में घुसकर गोली मारकर की हत्या, मचा हड़कंप।
सुनील कुमार पुत्र रतन लाल मझौली राज़ निवासी मंगलवार की सुबह बाइक से रैनाथ ब्रह्मदेव महाविद्यालय पढ़ने के लिए जा रहा था। देवरिया की तरफ से आ रही ई-रिक्शा ने टर्न किया, जिससे तेज बाइक से रहे सुनील कुमार और ई-रिक्शा हो गई। हादसे में सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि ई-रिक्शा चालक का बायां पैर फ्रेक्चर हो गया।
ये भी पढ़िए: देवरिया: भाजपा और सपा नेता थाने पर भिड़े, बात नहीं बनी तो पुलिस ने किया चालान
सलेमपुर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सीएचसी सलेमपुर पहुँचाया गया। घायल का ईलाज चल रहा है। हादसा सलेमपुर कोतवाली पास हुआ है, हादसे में किसी और के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
रिपोर्ट- परवेज अंसारी