CDS विपिन रावत की हेलीकॉप्टर हादसे में मृत्यु के शोक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया है। केसी वेणुगोपाल ने इसकी जानकारी दी है। सोनिया गांधी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी अपना जन्मदिन न मनाने की अपील की है।
आपको बता कि 9 दिसंबर को सोनिया का जन्मदिन है। कांग्रेस मुख्यालय में सोनिया गांधी के जन्मदिन की तैयारी चल रही थी, इसी बीच तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर CSD बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था।
ये भी पढ़िए: जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन, पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों की मौत
हेलिकॉप्टर में जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना के 14 लोग सवार थे। इस हादसे में जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई है जबकि हादसे में सिर्फ एक सैन्य अधिकारी कैप्टन वरुण सिंह बचे हैं, जिनका इलाज चल रहा है, वो गंभीर रूप से घायल हैं।
ये भी पढ़िए: देवरिया: हादसे में रावत के साथ हेलीकॉप्टर में सवार थे देवरिया के रहने वाले ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह
CDS विपिन रावत की हेलीकॉप्टर हादसे में मृत्यु के शोक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपना जन्मदिन न मनाने का फैसला किया है बल्कि कांग्रेस मुख्यालय में जन्मदिन के जश्न के कार्यक्रम की तैयारियां भी रोक दी गईं है।
देहरादून
IMA में कल नहीं होगी कमांडेंट परेड, CDS बिपिन रावत के निधन की वजह से IMA ने लिया फैसला…