Coaching Incident: औरंगाबाद की तान्या की मौत से दिल्ली के पुराने राजेंद्र नगर स्थित राउ IAS के बेसमेंट में पानी भर जाने से वहां पढ़ रहे तीन छात्रों की मौत हो गई थी, जिनमें से एक तान्या कुमारी थी। तान्या कुमारी औरंगाबाद के नबीनगर के मंगल बाजार निवासी विजय सोनी की बेटी थी। रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद तान्या का शव निजी वाहन से उसके पैतृक गांव लाया जा रहा है।
तान्या दो बहनों और एक भाई के बीच सबसे बड़ी बहन थी। मृतक के पिता विजय सोनी कि लगभग 1995-96 के आसपास में तेलंगाना में कोयलस माइंस में इंजीनियर पद पर नौकरी हुई थी। नौकरी होने के बाद विजय सोनी वहीं रहने लगा था। इसके बाद शादी हुई और फिर पत्नी के साथ वहां ही रहने लगे। तान्या की पढ़ाई तेलंगाना में हुई थी, और उसने दिल्ली में IAS की तैयारी के लिए कोचिंग में दाखिला लिया था। रविवार सुबह तान्या के निधन की सूचना उसके परिवार को मिली।
तान्या की भाभी ने दी जानकारी
तान्या की भाभी रानी सोनी ने बताया कि तान्या का बेसिक एजुकेशन तेलंगाना में हुआ था। ग्रेजुएशन के लिए वह दिल्ली गई और राउ IAS कोचिंग सेंटर में दाखिला लिया। हादसे के दिन, तान्या लाइब्रेरी में पढ़ रही थी जब अचानक पानी दरवाजे से बेसमेंट में भर गया। पानी के बढ़ने की वजह से कई लोग कमरे से बाहर नहीं निकल पाए। जिससे यह दुखद हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें: Delhi Coaching Incident: बेसमेंट मालिक समेत पांच और लोग गिरफ्तार, बिहार की छात्रा की हुई पहचान
15 दिन पहले मनाया था जन्मदिन
रानी सोनी ने यह भी बताया कि तान्या का जन्मदिन करीब 15 दिन पहले मनाया गया था और वह फरवरी में चचेरी बहन खुशबू की शादी के लिए पैतृक गांव आई थी। उन्होंने तान्या की होशियारी और उत्कृष्टता की प्रशंसा की, और बताया कि वह एक होनहार छात्रा थी जो IAS बनना चाहती थी।
समाजसेवी ने कहा- उज्जवल भविष्य का सितारा थी
समाजसेवी उदय प्रसाद गुप्ता ने कहा कि यह घटना कोचिंग सेंटर संचालक की गलती है। उन्होंने तान्या को उज्जवल भविष्य का सितारा बताया थी। समाजसेवी ने जनता से अनुरोध किया कि तान्या के माता-पिता को न्याय मिले और उनके प्रति विशेष ध्यान दिया जाए। गुप्ता ने आरोप लगाया कि कोचिंग सेंटर में छात्रों के लिए पर्याप्त सीटें नहीं थीं, जिसके कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए वही जिम्मेदार हैं जिन्होंने इस इंस्टीट्यूट को संचालित करने की अनुमति दी थी।
यह भी पढ़ें: Coaching Accident: श्रेया के चाचा ने प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- सूचना तक नहीं दी, शव दिखाने से किया इंकार