Lucknow: लखनऊ के विकास नगर थाना क्षेत्र में एक गंभीर घटना हुई, जहां दबंगों ने मामूली विवाद के बाद चार से पांच युवकों को थार गाड़ी से कुचलने की कोशिश की। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि युवक सड़क किनारे भाग रहे हैं और एक तेज रफ्तार थार उनके पीछे दौड़ रही है। सौभाग्यवश, युवक अपनी जान बचाने में सफल रहे।
कैसे हुई घटना की शुरुआत
घटना का आरंभ रात 11 बजे हुआ जब शिवानी विहार, विकास नगर निवासी मोहम्मद सुफीयान अपने दोस्तों नदीम, मोहिब और अन्य के साथ स्कॉर्पियो से महानगर एरिया में आइसक्रीम खाने के लिए जा रहे थे। जब वे विकास नगर मोड़ के पास पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि एक गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी थी। सुफीयान ने कई बार हॉर्न बजाया, लेकिन गाड़ी के ड्राइवर ने गाड़ी नहीं हटाई।
सुफीयान ने अपनी गाड़ी मोड़ने का प्रयास किया, तभी अचानक कुछ युवक आए, गाड़ी की चाबी निकाल ली और सुफीयान के कॉलर पकड़ लिया। जब तक सुफीयान कुछ समझ पाते, युवकों ने उन पर रॉड से हमला कर दिया। सुफीयान ने तीन हमलावरों की पहचान की, जो विकास नगर के अर्सलान गाजी, समीरत फैजल और तोशीब थे। इन लोगों के साथ 10-12 अन्य युवक भी थे।
हमले के दौरान अर्सलान गाजी ने धमकी दी कि “यहां हमारा राज चलता है” और सभी दबंगों ने मिलकर सुफीयान और उनके दोस्तों की बेरहमी से मारपीट की। किसी तरह सुफीयान और उनके दोस्त गाड़ी छोड़कर वहां से जान बचाकर भागे। दबंगों ने इस दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।
यह भी पढ़ें: Azamgarh में दर्दनाक हादसा, सब्जी विक्रेता को फोर व्हीलर ने रौंदा, चालक फरार
थार से कुचलने की कोशिश
घटना के बाद दबंगों ने अपनी थार गाड़ी को तेज रफ्तार में चलाकर युवकों को कुचलने की कोशिश की। सुफीयान और उनके दोस्तों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। जाते-जाते, थार पर सवार युवकों ने चिल्लाते हुए कहा कि “हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। अगर पुलिस के पास गए तो जान से मार देंगे।”
पुलिस की कार्रवाई
विकास नगर SHO विपिन सिंह ने बताया कि घटना देर रात की है और दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। चूंकि यह घटना सीमा पर घटित हुई है, इसीलिए मामला दो थानों के बीच फंस रहा है। अधिकारियों से बातचीत के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पुलिस की कार्यवाही की प्रतीक्षा की जा रही है, ताकि दोषियों को पकड़कर न्याय सुनिश्चित किया जा सके।
यह भी पढ़ें: Hajipur: सावन की तीसरी सोमवारी पर बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 9 श्रद्धालुओं की मौत