Maharajganj

Maharajganj: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। यहाँ दूल्हे ने ऐसी हरकत की है जिससे दुल्हन और उसकी माँ दोनों बेहोश गए। फ़िलहाल दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल जिले के नौतनवा की रहने वाली एक युवती की शादी कोल्हुई थाना क्षेत्र के हरैया गांव के रहने वाले अशरफ से तय हुई थी। रविवार को एक मैरिज हॉल में बारात आना था। लड़की के परिजनों ने शादी की पूरी तैयारी कर ली थी। इसी दौरान दूल्हे की माँ ने दुलहन की माँ को फ़ोन कर बताया की उनका लड़का किसी और लड़की को लेकर फरार हो गया है। ऐसे में अब ये शादी नहीं हो सकती।

ये भी पढ़ें: Crime News: 3 साल से सगा पिता बेटी के साथ कर रहा था दुष्कर्म, ऐसे खुला हैवानियत का राज

ख़बर सुनने के बाद दुल्हन का परिवार सदमे में आ गया। इसी बीच दुलहन और उसकी माँ की तबियत ख़राब हो गई। आनन-फानन में दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब इस मामले में दुल्हन ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।

मिली जानकरी के अनुसार लडके के घर पर भी शादी सभी तैयारी पूरी हो चुकी थी। घर में ख़ुशी का माहौल था। शादी कि सभी रश्में निभाई जा रही थी। तभी दूल्हा अशरफ किसी काम का कहकर घर से बहार निकला था। काफी देर तक जब दूल्हा नहीं लौटा तो घर वाले परेशान होने लगी। इसी दौरान दूल्हे ने अपनी माँ को कॉल किया और बताया कि अभी वो अपनी प्रेमिका के साथ है, वो उसी से शादी करेगा और कभी वापस लौटकर घर नहीं आएगा।

ये भी पढ़ें: Salempur: दूल्हे की प्रेमिका के एक फ़ोन से रुकी शादी, थाने पहुंचा मामला

इस मामले में दुल्हन के पिता ने बताया कि शादी कि सभी तैयारी हो चुकी थी, रविवार को बारात आना था। हम सभी बारात का इंतजार कर रहे थे। अचानक दूल्हे कि माँ ने कॉल किया और बताया कि उनका लड़का किसी और लड़की के साथ भाग गया है, अब ये शादी नहीं हो सकती। अब हम क्या करें ? हम चाहते हैं कि इसमें क़ानूनी कार्रवाई हो। हमने जो पैसा खर्च किया है वो वापस कराया जाए।

मामले में थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिली है। अभी इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलाने पर कार्रवाई की जाएगी।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दूध उबालते है तो बर्तन से बाहर गिर जाता है, जबकि पानी नहीं गिरता है प्रेमिका की सलाह पर महाकुंभ में किया ये काम, 5 दिन में कमाया 40 हजार बिना बालाें के भी महिला सुंदर दिख सकती हैं, नीहर सचदेवा ने साबित कर दिया कुम्भ में तेज़ी से वायरल हो रही खूबसूरत साध्वी, शोहरत बनीं सनातनी शिष्या सर्दियों में वजन कम करने के लिए 5 खाद्य पदार्थ, तेज़ी से घटेगा वजन