UP Bijnor

UP Bijnor: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक 3 बच्चों की माँ अपने प्रेमी के फरार हो गई। उसके बाद महिला ने प्रेमी से कोर्ट मैरिज भी कर ली है। प्यार में पागल इस महिला ने 3 बच्चों और पति को छोड़कर फरार हो गई। परिजनों का आरोप है कि भागने से पहले महिला ने 3 लाख रूपए और घर में रखे 6 तोला सोना भी साथ ले गई है।

अब महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपने पति और परिजनों को धमकाते हुए कह रही है कि अगर उसका पीछा किया तो उनको पछताना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: UP News: शिवरात्रि के दिन वेज बिरयानी में निकला हड्डी, कई थाने कि पुलिस हुई इकठ्ठा

दरअसल, पूरा मामला यूपी के बिजनौर जिले के बढ़ापुर क्षेत्र का है। जहां एक 3 बच्चो कि माँ अपने प्रेमी अरमान के साथ फरार हो गई। महिला ने प्रेमी अरमान के साथ एक वीडियो बनाकर वायरल किया है। वीडियो को देखने के बाद अब तरह-तरह कि चर्चाएं हो रही हैं। वीडियो में महिला कहती दिख रही है कि अब उसने प्रेमी अरमान के साथ कोर्ट मैरिज कर लिया है।

महिला का आरोप है कि उसका पहला पति उसे बहुत परेशान करता है जिसकी वजह से उसे छोड़ दिया। महिला पुलिस और परिजनों ने अपील की है कि उसके प्रेमी से पति बने अरमान को परेशान ना किया जाए। अगर उसे परेशान किया गया तो उसके खिलाफ केस दर्ज करा देगी या कोई कदम उठा लेगी।

ये भी पढ़ें: Maharajganj: शादी से पहले दूल्हे ने की ऐसी हरकत, दुल्हन और उसकी माँ हुई बेहोश

वीडियो में महिला कहती नज़र आ रही है कि, मुझे अपने बच्चों कि याद आती है। बच्चों को छोड़ना आसान नहीं होता है। लेकिन मेरी पति मुझे परेशान कर दिया था। वो मुझे, मेरी बहनको और मेरे माता-पिता को गलियां देता था। इन सबसे परेशान होकर मायके और ससुराल से सपने सम्बन्ध ख़त्म कर रही हू। महिला कह रही है कि अगर बड़ा बेटा ज्यादा तंग कर रहा है तो उसे मेरे पास भेज दो।

इस पुरे मामले में क्षेत्राधिकारी नगीना भारत सोनकर ने मीडिया को बताया कि बढ़ापुर थाने में महिला का गुमशुदगी दर्ज की गई है। महिला का वीडियो सामने आने के बाद जाँच की जा रही है। जाँच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दूध उबालते है तो बर्तन से बाहर गिर जाता है, जबकि पानी नहीं गिरता है प्रेमिका की सलाह पर महाकुंभ में किया ये काम, 5 दिन में कमाया 40 हजार बिना बालाें के भी महिला सुंदर दिख सकती हैं, नीहर सचदेवा ने साबित कर दिया कुम्भ में तेज़ी से वायरल हो रही खूबसूरत साध्वी, शोहरत बनीं सनातनी शिष्या सर्दियों में वजन कम करने के लिए 5 खाद्य पदार्थ, तेज़ी से घटेगा वजन