
Uttar Pradesh: दीपावली के बाद उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह तक तीन दर्दनाक सड़क हादसों ने कई परिवारों की खुशियाँ मातम में बदल दीं। कुशीनगर में यात्रियों से भरी बस पलटने से 22 लोग घायल हुए, वहीं ऋषिकेश में बारातियों की गाड़ी खाई में गिरने से 3 युवकों की मौत हो गई। उन्नाव में तेज रफ्तार कार ने बाइक और दूसरी कार को टक्कर मार दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
कुशीनगर में जयपुर से बिहार जा रही बस पलटी, 22 यात्री घायल
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बड़ा बस हादसा हुआ है। हादसा तरयासुजान थाना क्षेत्र के NH-28 पर बहादुरपुर के पास चौरसिया मैरेज हाल के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, जयपुर से बिहार मधुबनी जा रही यात्रियों से भरी बस तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 22 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों ने भी घायलों को अस्पताल पहुँचाने में मदद की। प्राथमिक इलाज के बाद कई घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया।
ये भी पढ़ें: NHAI Scheme 2025: गंदा टॉयलेट दिखाओ, ₹1000 का FASTag रिचार्ज पाओ
ऋषिकेश में बारात की स्कॉर्पियो 150 मीटर गहरी खाई में गिरी, तीन की मौत
उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक बारातियों से भरी स्कॉर्पियो देर रात दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। यह वाहन गुमानीवाला से नरेंद्रनगर के नाई गांव जा रहा था, जब यह पावकी देवी मोटर मार्ग पर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। थाना मुनि की रेती प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान के मुताबिक, वाहन में कुल पाँच लोग सवार थे। सभी श्यामपुर, ऋषिकेश के निवासी बताए जा रहे हैं।
मृतकों की पहचान:
- विमल कंडियाल (31 वर्ष)
- राहुल कलुड़ा (23 वर्ष)
- आशीष कलुड़ा (26 वर्ष)
गंभीर रूप से घायल:
- निखिल रमोला (21 वर्ष)
- तनुज पुंडीर (26 वर्ष)
एसडीआरएफ और पुलिस टीमों ने रातभर रेस्क्यू अभियान चलाया। इस हादसे से पूरे श्यामपुर क्षेत्र में शोक की लहर है।
उन्नाव में तेज रफ्तार कार ने मचाई तबाही
उन्नाव जिले के कोतवाली गंगाघाट क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने सोमवार देर रात भीषण हादसा किया। कार ने पहले एक बाइक, फिर सड़क किनारे खड़ी दूसरी कार को टक्कर मारी और डिवाइडर तोड़ते हुए लोहे की फेंसिंग में जा फंसी। स्थानीय लोगों ने गुस्से में कार ड्राइवर की जमकर पिटाई की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर कार को कब्जे में लिया और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।
इन घटनाओं ने फिर उठाए सड़क सुरक्षा पर सवाल
तीनों हादसों ने एक बार फिर तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। त्योहारों के समय यातायात का दबाव और लापरवाही अक्सर इन दुर्घटनाओं की वजह बनते हैं। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि त्योहारों के दौरान यात्रा के समय सतर्क रहें और गति सीमा का पालन करें।