deoria News : देवरिया में रेलवे ओवरब्रिज के पास स्थित अब्दुल शाह गनी बाबा की करीब 50 साल पुरानी अवैध मजार पर प्रशासन की कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। सोमवार को सुबह 11 बजे नगर पालिका और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण अभियान शुरू किया गया।
इस दौरान 2 बुलडोजर, एक पोकलेन और एक जेसीबी मशीन की मदद से करीब 7 घंटे में 4000 स्क्वायर फीट में बने बेसमेंट हॉल को पूरी तरह तोड़ दिया गया। हॉल में लगे 26 पिलरों को ढहाया गया, साथ ही दक्षिण दिशा की दीवार को भी गिरा दिया गया। इसके बाद बुलडोजर को मजार के चबूतरे पर चलाया गया, जहां आगे पूरी संरचना को गिराने की तैयारी की जा रही है।
भारी पुलिस बल तैनात, 12 थानों की फोर्स मौके पर
किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए 12 थानों के करीब 350 पुलिसकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया। पूरे इलाके की पहले घेराबंदी की गई, उसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हुई। पुलिस लगातार लोगों से दूरी बनाए रखने की अपील कर रही है।
इस कार्रवाई के दौरान AIMIM यूथ विंग के अध्यक्ष अरशद सिद्दीकी धरने पर बैठ गए, हालांकि पुलिस ने उन्हें भी इलाके से हटने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: Deoria News: अब्दुल शाह गनी मजार पर चला बुलडोजर, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
रविवार को भी हुई थी कार्रवाई
इससे पहले रविवार को प्रशासन ने करीब 6 घंटे तक ध्वस्तीकरण अभियान चलाया था। उस दौरान मजार का मेन गेट, बाउंड्री वॉल, 6 पिलर,
3 दुकानें, गुंबद को पूरी तरह तोड़ दिया गया था।
जमीन बंजर घोषित, 2019 से चल रहा मामला
एसडीएम सदर श्रुति शर्मा ने बताया कि जिस जमीन पर मजार बनी थी, वह सरकारी बंजर भूमि है। नियमों के अनुसार इस जमीन पर किसी भी तरह का निर्माण अवैध है।
प्रशासन के मुताबिक वर्ष 2019 में पहली बार शिकायत तत्कालीन जिलाधिकारी से की गई थी। डीएम ने राजस्व विभाग, पीडब्ल्यूडी और आरबीओ के अधिकारियों को जांच के आदेश दिए। 14 दिसंबर 2019 को मजार प्रबंधन समिति को नोटिस जारी किया गया। इसके बाद लगातार सुनवाई चलती रही। हाल ही में एसडीएम कोर्ट में सुनवाई पूरी हुई।
ये भी पढ़ें: Ayodhya News: राम मंदिर परिसर में नमाज़ पढ़ने की कोशिश, कश्मीर का व्यक्ति हिरासत में
कोर्ट में नहीं दिखा सके कोई वैध दस्तावेज
अपर जिला शासकीय अधिवक्ता (राजस्व) जयदीप गुप्ता ने बताया कोर्ट में बचाव पक्ष से मजार का मानचित्र और निर्माण से जुड़े दस्तावेज मांगे गए लेकिन न तो नक्शा दिया गया और न ही निर्माण से जुड़े वैध कागजात। इसके बाद कोर्ट ने नोटिस जारी कर ध्वस्तीकरण का आदेश दिया।
अब मस्जिद पर चलेगा बुलडोजर
मजार के पास बनी मस्जिद को भी प्रशासन गिराने की तैयारी कर रहा है। जैसे ही बेसमेंट हॉल गिराया गया और बुलडोजर मस्जिद की ओर बढ़ा, मौके पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी। फ्लाईओवर पर खड़े होकर सैकड़ों लोग कार्रवाई को देख रहे थे। पुलिस ने लोगों से दूरी बनाए रखने और शांति बनाए रखने की अपील की।
50 साल पुरानी अवैध मजार ध्वस्त, अब मस्जिद पर कार्रवाई की तैयारी
