Mathura : जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ई-रिक्शा चालक को जहरीले फनधारी सांप ने काट लिया, लेकिन युवक डरने के बजाय खुद ही सांप को पकड़कर जेब में रख अस्पताल पहुंच गया। इलाज में देरी होने पर उसने अस्पताल परिसर में खड़े होकर सभी के सामने जैकेट के अंदर से जिंदा सांप निकालकर दिखा दिया। यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग युवक की हिम्मत के साथ-साथ उसकी बेफिक्री देखकर हैरान हैं।
वृंदावन जाते समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो मथुरा के लक्ष्मी नगर इलाके का है। वीडियो में दिख रहे युवक का नाम दीपक राजपूत है, जो ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। दीपक शुक्रवार शाम अपने ई-रिक्शा से वृंदावन की ओर जा रहे थे। इसी दौरान ई-रिक्शा में छिपकर बैठे एक फनधारी सांप ने अचानक उनके हाथ में डस लिया।
ये भी पढ़ें: Deoria: आधुनिक बस स्टैंड निर्माण में देरी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट सख्त, सरकार को अंतिम मौका
सांप को जेब में डालकर अस्पताल पहुंचा युवक
सांप के काटते ही दीपक को दर्द महसूस हुआ, लेकिन घबराने की बजाय उन्होंने उसी सांप को पकड़कर अपनी जैकेट की जेब में डाल लिया और सीधे जिला अस्पताल की ओर निकल पड़े।
रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोका और पूछा कि क्या हुआ है। दीपक ने बिना किसी डर के जेब से सांप निकालकर दिखा दिया। यह देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए।
ये भी पढ़ें: Deoria News : देवरिया में अवैध मजार पर दूसरे दिन भी चला बुलडोजर ,4000 स्क्वायर फीट हॉल ध्वस्त
अस्पताल में खड़े होकर चिल्लाया – इलाज नहीं हो रहा
दीपक जब जिला अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने आरोप लगाया कि उनका इलाज नहीं किया जा रहा है। वे अस्पताल परिसर में खड़े होकर चिल्लाने लगे कि उन्हें तुरंत इलाज की जरूरत है।
तभी किसी ने उनसे पूछा – “सांप कहां है?”
बस फिर क्या था, दीपक ने अपनी जैकेट से जिंदा फनधारी सांप निकालकर सबको दिखा दिया। यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग डर के मारे पीछे हट गए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग दीपक की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग इसे लापरवाही भी बता रहे हैं।
वीडियो में लोग मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं –
“सांप काटे → अस्पताल जाओ → सबूत साथ ले जाओ!”
“भाई ने तो लाइव डेमो दे दिया!”
लोग बोले – ऐसा कॉन्फिडेंस चाहिए जिंदगी में
सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई कह रहा है –
“सांप ने तो हजार बार माफी मांग ली होगी, लेकिन भाई ढीठ है!”
तो कोई लिख रहा है –
“ऐसा कॉन्फिडेंस चाहिए जिंदगी में!”
डॉक्टरों ने दी चेतावनी
डॉक्टरों का कहना है कि सांप के काटने पर इस तरह लापरवाही बरतना जानलेवा हो सकता है। मरीज को तुरंत एंटी वेनम इंजेक्शन लगवाना चाहिए और सांप को पकड़ने की कोशिश बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को सांप काट ले तो घबराएं नहीं, तुरंत अस्पताल जाएं, लेकिन इस तरह सांप को पकड़ने या जेब में रखने जैसी हरकत न करें, क्योंकि इससे खतरा और बढ़ सकता है।
