देवरिया। निरंकारी बाबा हरदेव सिंह (Nirankari Baba Hardev Singh ) जी महाराज की याद में जिले के सन्त निरंकारी सत्संग भवन मुंडेरा बुजुर्ग में सत्संग में बाबा जी के विचारों, उपदेशों,जीवन और मानवता के लिए किए गए कार्यो को याद किया गया।
13 मई 2016 को सन्त निरंकारी मिशन के सतगुरू बाबा हरदेव सिंह जी महाराज एक सत्संग कार्यक्रम से लौटते समय कनाडा के मॉन्ट्रियल में सड़क दुर्घटना में ब्रम्हलीन हो गए थे,सम्पूर्ण विश्व मे निरंकारी मिशन के लोग वर्तमान सतगुरू माता सुदीक्षा सविन्दर हरदेव सिंह जी महाराज के निर्देशानुसार बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के ब्रम्हलीन होने के दिन को समर्पण दिवस के रूप में मनाते हैं।
ये भी पढ़िए: देवरिया/बरहज: जिला अधिकारी के निर्देश पर काशीनाथ हॉस्पिटल को किया गया सीज
इस अवसर पर संयोजक महात्मा बद्री विशाल सिंह जी ने बताया कि समर्पण दिवस के दिन सभी सन्त महात्मा निरंकारी बाबा जी के विचारों और उनके द्वारा मानवता के लिए किए गए कार्यों को याद करते हुए उनके पग चिन्हों पर चलने का प्रण लेते हैं।
बाबा जी पर जीवन मे जाति, धर्म के भेदभाव को मिटाने में लगे रहे।
ये भी पढ़िए: देवरिया: सौतेले भाई ने 2 सगे भाइयों की चाकू से गला रेतकर की हत्या, आरोपी राजू गिरफ्तार
निरंकारी मिशन के पांच प्रण पर सभी को चलने का उपदेश देते रहे व खुद इन प्रण पर चलकर दिखाए,वे सबके सेवा में लगे रहे, इस तरह बाबा जी अपने जीवन के अन्तिम स्वांस तक मानवता की सेवा में लगा दिए।
निरंकारी मिशन के पांच प्रण,तन मन धन को निरंकार प्रभु का समझना है,इस पर अभिमान नही करना है, जाति ,धर्म के नाम द्वेष नफरत नहीं करना,किसी के वेश भूषा से घृणा नही करना,वेषधारी बनकर समाज पर बोझ नहीं बनना बल्कि गृहस्थ में रहकर सभी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाने आदि को बताया गया है।
महात्मा साधना सरगम (मुम्बई ) ने भजन -हमे तेरा ही सहारा है,एक मसीहा प्यार का,हरदेव गुरु का सपना साकार बना पाए जैसे भजन से बाबा जी को याद किया गया,
इसमें निर्मला,अनीता, सपना,सुनीला, तारा, सौरभ,कृष्णावती देवी, बच्चू,गुड्डी,विजय लक्ष्मी,महेश कुशवाहा, ओम प्रकाश मौर्य,दुर्गेश नन्दन,गोविन्द मौर्य,हेमन्त कुशवाहा आदि ने भजन व विचार के माध्यम से आशीर्वाद लिया।