देवरिया: उप श्रम आयुक्त (उ०प्र०). गोरखपुर क्षेत्र द्वारा निर्देश दिये है कि उ.प्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की पुत्रियों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन 20 नवम्बर को श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य जी की अध्यक्षता में पडरौना जनपद कुशीनगर में आयोजित किया जाना निश्चित हुआ है।
लाभार्थियों को सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अपनी पुत्रियों के विवाह करने पर प्रत्येक लाभार्थी श्रमिक को रु-65000/- की धनराशि बोर्ड द्वारा उनके बैंक खाते में विवाह के बाद अन्तरिक की जायेगी तथा इसके अलावा वर एवं वधू की पोशाक खरीदने के धनराशि रू. 5000/- मात्र प्रत्येक की दर से विवाह की तिथि से कम से कम एक सप्ताह पहले पंजीकृत श्रमिक के बैंक खाते में अन्तरित की जायेगी।
यह जानकारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह ने देते हुए पंजीकृत श्रमिकों को अवगत कराया है कि जिनका पंजीयन 09 अगस्त तक हुआ है, वे अपनी पुत्रियों की शादी सामूहिक पुत्री विवाह कार्यक्रम के अन्तर्गत किये जाने हेतु आवेदन श्रम विभाग कार्यालय, विकास भवन परिसर देवरिया में प्रस्तुत करें।