Jammu Kashmir: उधमपुर के डोमेल चौक पर रात करीब साढ़े दस बजे पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक खाली यात्री बस में विस्फोट हो गया। हादसे में 2 लोग घायल हुए जिन्हें ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंच। उधमपुर में एक और रहस्यमयी धमाका हुआ। पिछले 8 घंटे में ये दूसरा धमाका हुआ।
Ankita Bhandari के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर RSS के नेता पर FIR
आपको बता दें कि उधमपुर के डोमेल चौक के पास बीती रात करीब 10:30 बजे पेट्रोल पंप पर खड़ी एक बस में धमाका हुआ था। ठीक वैसा ही दूसरा धमाका आज सुबह करीब 6 बजे पुराना बस स्टैंड के पास खड़ी एक बस में हुआ। जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उधमपुर DIG सुलेमान चौधरी ने बताया- जांच चल रही है कि किस तरह का धमाका हुआ है। विशेषज्ञों की टीम इसकी जांच कर रही हैं। उधर बस में धमाके की घटना का संज्ञान लेने एडीजीपी मुकेश सिंह घटनास्थल पर पहुंचे।
एडीजीपी मुकेश सिंह ने Media को बताया कि अभी हर चीज की जांच की जा रही है। अभी कुछ भी कहना मुश्किल है। जैसे जांच आगे बढ़ेगी, इसके बारे में जानकारी दी जाएगी। धमाके में टाइमर के इस्तेमाल की संभावना लगती है।
पुलिस के द्वारा लगाया गया सीसीटीवी से एक वीडियो सामने आया है। जहां एक दो बसें खड़ी हैं। आस-पास के बसें खड़ी हैं। एक नील रंग की बस खड़ी हैं, उसके सामने भगवा रंग की बस खड़ी हैं और उसके बगल में एक पिले रंग की बस खड़ी हैं। धमाका भगवा रंग की खड़ी बस में हुआ था। बस में धमाका होते ही एक व्यक्ति भागता हुआ नज़र आ रहा हैं। हादसे में 2 लोग घायल हुए जिन्हें ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ख़बर लिखने तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं। विशेषज्ञों की टीम मामले की जांच कर रही हैं।