Virat Kohli: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की। विराट कोहली और शुभमन गिल ने श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में शतक जड़े। इस शानदर पारी के लिए इन दोनों खिलाड़ियों की लोग खूब वाहवाही कर रहे है। इस पारी में शुभमण गिल ने 97 गेंद में 116 रन बनाया वही स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने 110 गेंदों में 166 रनों की नाबाद पारी खेली। इन खिलाड़ियों के इस बुलंदी पर पहुँचाने वाले किरदार कभी समाने नहीं आते।
हम बात कर रहे हैं उन सपोर्ट स्टाफ की जो दिन रात पूरी टीम इंडिया के लिए जी-तोड़ मेहनत करते है। उन्हें उनकी मेहनत के मुताबिक वैसी पहचान नहीं मिल पाती है। अब तीसरे वनडे में मिली जीत के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने अपनी कामयाबी में शामिल उन तीन स्पेशल चेहरों की दुनिया से पहचान कराई।
टीम इंडिया के स्पेशल तीन चेहरों में शामिल रघुवेन्द्र, नुवान सेनेविरत्ने और दयानंद। ये तीनो लोग थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट है जो नेट पर भारतीय बल्लेबाजों को घंटों बैटिंग का अभ्यास करते हैं। उन्होंने ने बताया कि रघुवेन्द्र और नुवान थ्रो डाउन के दौरान 150 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंद भारतीय बल्लेबाजों को फेंकते हैं। उनकी इसी क्षमता के विराट कोहली कायल हैं।
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत के जीत के बाद बीसीसीआई ने विराट कोहली और शुभमन गिल का एक इंटरव्यू पोस्ट किया था। इस वीडियो में ही कोहली और गिल ने टीम इंडिया के इन स्पेशल थ्री का परिचय कराया था। कोहली ने इस दौरान कहा, ‘सच कहूं तो नुवान, दया और रघु हमें रोज विश्व स्तरीय प्रैक्टिस देते हैं. वो नेट्स पर हमें रोज चुनौती देते हैं और यह बताते हैं कि मैच में कैसे 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की गेंदबाजी का सामना करना है. सच कहूं तो मेरे करियर में तो इन तीनों ने बड़ा अंतर पैदा किया है। ‘