New Delhi: कड़ाके की सर्दी से अभी कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। यूं तो मकर सक्रांति के बाद ठंड से लोगों को राहत मिलनी शुरू हो जाती है लेकिन इस बार ठंड कुछ अलग मूड में है। दिल्ली-एनसीआर में 18 जनवरी की शुरूआत शीतलहर के साथ हुई। मौसम विभाग के अनुसार अभी ठंड का कहर बढ़ने वाला है।
राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार सुबह पत्ते व झाड़ियों पर बर्फ की तरह सफेद परत देखी गई। वहीं, आज का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री के आस-पास दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग की माने तो दिल्ली-एनसीआर में ठंड और कोहरे के साथ-साथ बारिश भी देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़िए: RD City Mall: रिलायंस शोरूम के मैनेजर ने साथी संग किए लाखों के आई फोन चोरी
आपको बता दें कि, अगर बारिश होती है तो ये सर्दी के सीजन की पहली बारिश होगी। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, 2 वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने वाले है जिनमे से पहला वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 18 जनवरी की रात से सक्रिय होगा, जिस कारण 19 जनवरी को दिल्ली और आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।
वहीं, दूसरा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 21 से 25 जनवरी के बीच शुरू होगा। बता दें कि, इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होगा जिस कारण बारिश की संभावाना जताई है। वहीं, इसके साथ-साथ 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाए भी चलेगी। दिल्ली सहित हरियाणा, यूपी, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, हिमालय क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है।