Deoria CrimeDeoria Crime

Deoria Crime: देवरिया में एक पिता बेटी की शादी के दो दिन बाद ही फंदे से लटकते मिले। आनन-फानन में परिजन उन्हें अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र के अनुसार पिता ज्यादा कर्ज में दबे होने की वजह से परेशान थे।

देवरिया शहर के सीसी रोड के रहने वाले 57 वर्षीया सतीश जायसवाल बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान चलाते थे। सतीश दो दिन पहले ही अपनी बेटी की शादी बड़े धूमधाम से की थी। रविवार के भोर में परिजनों ने सतीश को फंदे से लटकते हुए देखा। आनन-फानन में परिजनो ने सतीश को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने शव को मोर्चरी में रखवाकर पुलिस को सूचना दी।

ये भी पढ़िए: देवरिया के लाल ने Dream11 पर जीता 70 लाख रूपए

सतीश के मौत के बाद घटना की जानकारी मिलने पर परिवार का माहौल गमगीन हो गया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक सतीश के पुत्र नील ने बताया कि उनके ऊपर काफी ज्यादा कर्ज हो गया था जिससे वो हमेशा परेशान रहते थे। वह इसकी चर्चा हमेशा किया करते थे। बेटे को आशंका है कि इसी कि वजह से उनके पिता की जान गई है।

कोतवाल कपिलदेव चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यही बात सामने आ रही है कि सतीश जायसवाल ने आत्महत्या की है। पुत्र ने पुलिस को बताया है कि बहन की शादी और उससे पहले कुछ कर्ज हो जाने के कारण पिता परेशान थे। मामले की जांच की जा रही है।

Deoria Crime News

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दूध उबालते है तो बर्तन से बाहर गिर जाता है, जबकि पानी नहीं गिरता है प्रेमिका की सलाह पर महाकुंभ में किया ये काम, 5 दिन में कमाया 40 हजार बिना बालाें के भी महिला सुंदर दिख सकती हैं, नीहर सचदेवा ने साबित कर दिया कुम्भ में तेज़ी से वायरल हो रही खूबसूरत साध्वी, शोहरत बनीं सनातनी शिष्या सर्दियों में वजन कम करने के लिए 5 खाद्य पदार्थ, तेज़ी से घटेगा वजन