Rahul Gandhi: सियासत की दुनिया में विवादों का दौर आसमान पर चढ़ता जा रहा है। पहले मोदी सरनेस से राहुल की मुसीबत बढ़ी तो अब सावरकर के नाम पर राहुल घिर चुके है। बीते दिन ही, राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का टिप्पनी का जबाव देते हुए कहा था कि मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है। गांधी किसी से माफी नहीं मांगता। जिसके बाद अब इस बयान पर शिव सेना समेत कई नेताओं का बयान आना शुरू हो गया है। बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। 14 साल तक उन्हें जेल में अकल्पनीय यातनाएं झेलनी पड़ीं। उद्धव गुट, कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन लोकतंत्र की रक्षा के लिए किया गया और हमें एकजुट होकर काम करने की ज़रूरत है। राहुल गांधी को जानबूझकर उकसाया जा रहा है लेकिन अगर हम इसमें समय बर्बाद करते हैं तो लोकतंत्र का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा।
ये भी पढ़े: Haryana Update: गृह मंत्री विज का बड़ा फैसला, नहीं लगाएंगे अब जनता दरबार
इस मामले में संजय राउत की भी बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि वीर सावरकर हमारे और देश के लिए श्रद्धा का विषय हैं। अंदमान में 14 साल तक काला पानी की सजा आसान नहीं है। ऐसी टिप्पणी पर महाराष्ट्र की जनता करारा जवाब दे सकती है। हम आपके साथ हैं लेकिन वीर सावरकर हमारे प्रेरणास्रोत हैं।
एकबार फिर आया गिरिराज की बयान
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एकबार फिर राहुल पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी को 7 जन्म लेना पड़ेगा तब वीर सावरकर को जान पाएंगे। सावरकर ने अपनी पूरी जिंदगी सेलुलर जेल में काटी, क्या वे कभी सेलुलर जेल गए हैं? राहुल गांधी एक बार सेलुलर जेल जा के देखें तब उन्हें पता चलेगा कि सावरकर क्या है? वहीं, अनुराग ठाकुर ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी कहा-राहुल गांधी सावरकर कभी नहीं हो सकते। सावरकर जी कभी 6 महीने विदेश घुमने नहीं जाते थे। हर सत्र के बाद उन्हें छुट्टी नहीं चाहिए होती थी, वे आज़ादी के लिए समर्पित थे। वीर सावरकर का तो अपना किया ही लेकिन नेहरू जी और इंदिरा गांधी का ही सम्मान बचा लेते।
ये भी पढ़े: EPFO: 1 अप्रैल से 20 फीसदी टीडीएस देना होगा, जानें जरूरी बातें
कांग्रेस ने दिया सभी को जवाब
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने टिप्पनियों पर जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी के ऊपर जो मामला दर्ज़ किया गया वह मेरे शहर कोलार का है। आपने कोलार शहर में दिए भाषण का सूरत में मामला दर्ज़ किया। आपने ऐसा इसलिए किया क्योंकि आपको अनुकूल सरकार चाहिए थी। जिससे आप पुलिस, प्रशासन का इस्तेमाल कर राहुल गांधी को बदनाम कर सकें।
ये भी पढ़े: Atiq Ahmed: शिवपुरी जिले में हुआ वैन के साथ दुर्घटना, हुई गाय की मौत