Instagram Love: सोशल मीडिया के जमाने में जहां लोग तेजी से तरक्की कर रहे है। तो यहां कई ऐसे भी लोग है जो बिन बात की मुसीबत ले रहे है। आज युवाओं ने सोशल मीडिया को सोशलाइज करने का जरिया बना लिया है। हालांकि इसमें कोई बुरी नहीं है। लेकिन जब इस सोशल मीडिया का इस्तेमाल गलत कामों के लिए होने लगे, तो यह सोचने की बात है।
प्यार का मामला पड़ा भारी
बता दें कि, फिरोजपुर एक युवक को सोशल मीडिया पर प्यार करना इतना महंगा पड़ गया कि कुछ युवकों ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। वहीं पीड़ित लड़के ने बताया कि उसे इंस्टाग्राम पर एक लड़की के अकाउंट से मैसेज आते थे। और गत दिवस उन्हें मैसेज भेजकर फिरोजपुर के बज वाला चौक पर मिलने बुलाया गया, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि वे मैसेज लड़कों ने भेजे थे। जब वह वहां पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद कुछ लड़कों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हालत इतनी बुरी हो गई कि उसे फिरोजपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजन बेटे को पीटने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: Provident Fund: कर्मचारियों पर 8.15% का ब्याज दर निर्धारित, भविष्य निधि संगठन की हुई बैठक
पुलिस ने मामले पर लिया संज्ञान
उधर, मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई का आश्वासन दे रही है। एएसआई बलविंदर सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अभी यह मामला उनके संज्ञान में आया है। जिसमें पता चला है। कि एक लड़की ने उसे बुलाया और वहां उसकी पिटाई कर दी। तथा बयान दर्ज कराने वाले परिजनों के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े: Amethi: बीजेपी के नेता ने पुलिस के साथ की जालसाजी, 2 करोड़ का लगाया चुना