Dehradun: मसूरी-देहरादून रूट पर रोडवेज बस के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से भयंकर हादसा हो गया। जिसमें 22 लोग घायल हो गये है। पुलिस की दी गई जानकारी के मुताबिक, “भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की मदद से सभी घायलों को बचा लिया गया है और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।” बता दें कि हादसे की खबर पाते ही पुलिस के साथ-साथ सर्विस टीम और एंबुलेंस मौके पर मौजूद रही। पुलिस ने कहा कि तीन यात्रियों की हालत गंभीर है। आगे के ब्योरे की प्रतीक्षा है।
ये भी पढ़े: Balloon Accident: गर्म हवा के गुब्बारे में लगी आग, 2 लोगों की हुई मौत
हादसे में घायल 22 लोगों को मसूरी में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि सात मैक्स में भर्ती हैं। इनमे से दो की मौत बताई जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख जाहिर करते हुए कहा कि- देहरादून-मसूरी हाइवे पर बस के खाई में गिरने का समाचार अत्यंत दु:खद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। सम्बंधित अधिकारियों को घायलों के बेहतर उपचार हेतु निर्देशित किया गया है ।
ये भी पढ़े: Surname Remark: अब राहुल करेंगे गुजरात कोर्ट में दायर याचिका
बताया जा रहा है कि बस में 42 से ज्यादा लोग मौजूद थे। जिसमें से तीन लोग गंभीर रूप से घायल है। जबकि 19 घायलों को देहरादून भेजा गया है। जानकारों का कहना है कि बस मसूरी से देहरादून लौट रहीं थी, तभी रास्ते में शेर घड़ी के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के कारण यहां दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
ये भी पढ़े: Violence in West Bengal: बीजेपी अध्यक्ष को पुलिस ने रोका, पश्चिम बंगाल में धारा 144 लागू