Nalanda Violence: देश के कई हिस्सों में कभी जाति के नाम पर, तो कभी दबंगी के नाम पर या फिर किसी उत्सव के मौके पर भारत में जगह-जगह झड़प होना आम हो गया है। हाल ही में बिहार के नालंदा जिले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। बता दें कि बिहारशरीफ में बीती रात झड़प हो गई। ASI सुरेंद्र पास्वान ने बताया, “बिहार शरीफ में धारा 144 लगा दी गई है। पूरे इलाके में सुरक्षाकर्मी तैनात है। मामले में जांच की जा रही है।”
हिंसा पर नेताओं का बयान
बता दें कि बिहार शरीफ के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर का कहना है कि रात में 2-3 जगहों पर झड़प की घटना हुई। लेकिन फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है। उपद्रवियों को चिह्नित कर 80 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की गई है। कर्फ्यू नहीं लगाया गया है, धारा 144 लगाई गई है। आज बाहर से 9 कंपनियां बुलाई गई हैं।
इस मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कि नीतीश कुमार की प्रशासन पर पकड़ नहीं है इसलिए अगर वे नालंदा को नहीं बचा पाए, वहां के हिंदूओं को नहीं बचा पाए तो क्या नालंदा के हिंदू सब छोड़कर भाग जाए? अगर रामनवमी नालंदा में न मने तो क्या पाकिस्तान, बांग्लादेश मलेशिया में मने? वही, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का कहना है कि बिहार की विधी व्यवस्था बिल्कुल चौपट है। मार्च के आंकड़ें को देखें तो, जहां 4 दर्जन के आसपास रेप हो गया हो, जहां 200 से अधिक संदिग्ध मौतें हुईं हो, वहां की स्थिति क्या हो सकती है। यहां की सरकार को विकास और जान-माल से कोई मतलब नहीं है। यहां अपराधियों को सरंक्षण मिल रहा है।
ये भी पढ़े: Dehradun: मसूरी-देहरादून रूट पर दर्दनाक हादसा, 22 लोग हुए घायल
क्या-कैसे हुआ
बिहार शरीफ के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि बैठक में शांति समिति के गठन का निर्णय लिया गया है और वह सभी संवेदनशील जगाहों पर केंद्रीय, स्थानीय बल के साथ फ्लैग मार्च करेंगे। हमें केंद्र से अभी 9 कंपनी मिली है जिसमें से 4 कंपनी यहां पहुंच गई हैं और 5 कंपनी आ रही हैं।
ये भी पढ़े: Parineeti-Raghav: शादी की अफवाह को मिलती हवा, फिर दिखे परिणीति-राघव साथ
मामले की वजह दो गुटों में झड़प बताई जा रही है। बात दें, जिस लड़के को झड़प के दौरान मौत हो गई उसकी बुआ का कहना है कि वह राशन लाने गया था और राशन लेने पहुंचा भी नहीं था कि उसे रास्ते में ही गोली मार दी गई। वही कई स्थानीयों का कहना है कि पुलिस हमारे घरों के सामने सीढ़ी लगाकर ऊपर चढ़ी और दरवाजे तोड़कर घर के सभी पुरुषों को अपने साथ ले गई। अगर रात में कोई मुस्लिम आएगा तो वह हम सबको मार ही देंगें। हमारे पुरुष घर पर नहीं है तो हम क्या खा सकते हैं?
ये भी पढ़े: Balloon Accident: गर्म हवा के गुब्बारे में लगी आग, 2 लोगों की हुई मौत