India-Bhutan,Bhutan, India, PM Modi, King of Bhutan, Bilateral meet

India-Bhutan: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भूटान तीसरे राजा जिग्मे वांगचुक से मुलाकात की। इस मुलाकात में आर्थिक सहयोग सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की गई। इससे पहले वांगचुक NSA अजीत डोभाल से भी मिले थे। उन्होंने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी थी। बताया जा रहा है कि ये वार्ता आगे के भविष्य काे और सुनहरा करेगी। थिम्पू पर प्रभाव बढ़ाने के चीन के प्रयासों को लेकर नई दिल्ली की कुछ चिंताओं के बीच भूटान नरेश ने सोमवार को भारत की अपनी दो दिवसीय यात्रा शुरू की थी।

ये भी पढ़े: JEE Main 2023: परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज, जानें कार्ड डाउनलोड करने का तरीका

राष्ट्रपति और विदेश मंत्री भी मिले

भूटान नरेश शाम करीब 5 बजे राष्ट्रपति भवन में द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। वांगचुक का दौरा उस समय हो रहा है जब पिछले हफ्ते ही भूटान के पीएम ने डोकलाम को तीन देशों का विवाद बताया था। इससे पहले सोमवार को तीन दिन के दौरे पर भारत पहुंचे भूटानी राजा जिग्मे वांगचुक ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की थी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिल्ली हवाई अड्डे पर भूटान नरेश की अगवानी की थी। भूटान के भविष्य और भारत के साथ अनूठी साझेदारी को मजबूत करने के लिए नरेश के दृष्टिकोण की सराहना की।

ये भी पढ़े: Onion for fatty liver: जानें फैटी लिवर के लिए कैसे है प्याज फायदेमंद

क्यों भारत के लिए भूटान महत्वपूर्ण

भूटान भारत के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण देश है और पिछले कुछ वर्षों में दोनों पक्षों के बीच रक्षा और सुरक्षा संबंधों में महत्वपूर्ण विस्तार हुआ है। भारत के अरुणाचल प्रदेश की सीमाएं भूटान के ईस्टर्न बॉर्डर से मिलती हैं। चीन का प्लान है कि वो अरुणाचल प्रदेश पर कब्जा कर ले, जिससे वो भूटान का पड़ोसी बन जाए। भूटान के वेस्टर्न हिस्से में स्ट्रैटेजिक पाइंट को जोड़ने के लिए चीन पहले से ही बड़े स्तर पर सड़कें बना रहा है। इसलिए भूटान के संबंध अच्छे रखना जरूरी हो जाता है।

बता दें, भूटान चीन के साथ 400 किलोमीटर से अधिक लंबी सीमा साझा करता है और दोनों देशों ने विवाद को हल करने के लिए सीमा वार्ता के 24 से अधिक दौर आयोजित किए हैं। हाल ही में एक साक्षात्कार में भूटान के प्रधानमंत्री ने कहा था कि डोकलाम में सीमा विवाद को सुलझाने में चीन की भी बराबर की भूमिका है।

ये भी पढ़े: Anant Ambani Watch Price: घड़ी की कीमत ने उड़ाए सबके होश, 18 करोड़ रुपये घड़ी में जानें क्या है खास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कौन है रिंकू सिंह की होने वाली दुल्हनिया प्रिया ? श्वेता तिवारी की फोटो देख कांख पर टिकी लोगों की नज़रे, लोगों ने पूछा… जल्द ही इस खूबसूरत नेत्री से शादी करेंगे क्रिकेटर रिंकू सिंह महाकुम्भ में वायरल साध्वी की 10 वायरल फोटो, वायरल सुंदरी का खुला रहस्य जब पापा घर से बाहर होते थे तो.. हीरा अंकल आते हैं। बिस्तर पर लेट जाते हैं और मम्मी के साथ