IPL 2023: IPL की शुरूआत होते ही मैदान में गहमागहमी बनी हुई है। बता दें कि आज शाम 7:30 बजे से लखनऊ के इकाना मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की बल्लेबाज तबाही मचाने वाली है। LSG के इस बल्लेबाज के दबदबा से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के गेंदबाज भी खतरानाक हो जाएंगे। बता साफ है कि मैच काफी मजेदार होने वाला है।
कौन करेगा ओपनिंग
लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो IPL 2023 के मैचों में केएल राहुल के साथ ओपनिंग करेंगे। बता दें कि, लखनऊ ने शुरुआती दो मैचों में वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स को ओपनिंग में मौका दिया था। काइल मेयर्स ने दोनों ही मैचों में तूफानी बल्लेबाजी से प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की कर ली है। अब LSG टीम मैनेजमेंट के सामने मुश्किलें आ जाएंगी। काइल मेयर्स के मुकाबले क्विंटन डि कॉक ज्यादा विस्फोटक बल्लेबाज है। ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ही केएल राहुल के साथ ओपनिंग करेंगे।
Jharkhand Health Minister: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का निधन, चेन्नई में ली आखिर सांस
गेंदबाजों का बुरा हाल
अब इस IPL 2023 सीजन में सही मायने में गेंदबाजों के बुरे दिन शुरू हो गए हैं, क्योंकि क्विंटन डि कॉक अपने बल्ले से तबाही मचा देंगे. क्विंटन डि कॉक की विस्फोटक बल्लेबाजी से मैदान पर गेंदबाज भी कांप जाते हैं। क्विंटन डि कॉक दुश्मन टीमों को अकेले दम पर ही तबाह कर देते हैं। क्विंटन डि कॉक अपने दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हारी हुई बाजी भी जिता सकते हैं।