थाना बघौचघाट पर मोटरसाइकिल चोरी के संबन्ध में अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत मु0अ0सं0-136/2021 धारा-379 भादंसं में अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं घटना के अनावरण के लिए मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक बघौचघाट अपने क्षेत्र में भ्रमणशील थे।
ग्राम सुन्दरपुर के पास से मुखबिर की सूचना पर 2 अभियुक्तों पवन कुमार जायसवाल पुत्र शंभू जायसवाल निवासी-बेलमहा थाना-बघौचघाट जनपद-देवरिया, विकास प्रसाद पुत्र बुनेला प्रसाद निवासी-पचरूखिया थाना-पटहेरवा जनपद-कुशीनगर को गिरफ्तार करते हुए, पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल, अभियुक्त विकास उपरोक्त के पास से एक अदद देशी तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस एवं अभियुक्त पवन के पास से एक अवैध चाकू बरामद किया गया। पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।