देवरिया: मईल थाना क्षेत्र के धरमेर गांव निवासी एक युवक ने सोमवार की देर रात को कमरे में पंखे की कुण्डी से फंदा लगाकर जान दे दिया। युवक की मौत से घर में कोहराम मच गया। मईल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामला मईल थाना क्षेत्र का है जहाँ धरमेर गांव निवासी मनीष पाल (28) पुत्र ओमप्रकाश पाल बेरोजगार था। सोमवार की देर शाम को दूसरी मंजिल के कमरे में उसकी पत्नी राधा देवी उसके लिए खाना लेकर गई। मनपसंद खाना नहीं देख युवक नाराज होकर भोजन की थाली फेंक कर पत्नी को नीचे भेज दिया। सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तब पत्नी उसे जगाने के लिए कमरे में गई।
दरवाजा खोला तो सामने पति का पंखे से लटकता हुआ शव देख चीख पड़ी और बेहोश होकर गिर पड़ी। महिला के चीख-पुकार की आवाज सुनकर परिवार वाले और पड़ोसी दौड़ पड़े। कमरे में फंदे से लटकता देख सभी अवाक हो गए। मृतक के पिता ओमप्रकाश रेलवे में कार्यरत थे और दिल्ली से सेवानिवृत्त हुए थे। कुछ अभिलेख ठीक कराने के लिए अपनी पत्नी उर्मिला देवी को लेकर बीस दिन हुए दिल्ली गए हैं।
मृतक तीन भाईयों रजनीश और अवनीश में सबसे बड़ा था। उसके दो बेटे सुशांत (6) और निशांत (3) हैं। बड़ा बेटा बुआ के घर गया है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मईल प्रमोद कुमार सिंह ने थाना के उपनिरीक्षक राघवेन्द्र सिंह और उमाशंकर सिंह को मौके पर भेजा। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।