देवरिया: आज मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने विकास खण्ड भागलपुर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मनोज कुमार यादव, क०लि० द्वारा अपने पटल से संबंधित जी०पी०एफ० पासबुक एवं सेवा पुस्तिका अद्यतन नहीं किया गया है तथा सभी फाइलों का रख-रखाव ठीक ढंग से नहीं किया गया है।
चन्द्रगुप्त, लेखाकार द्वारा उपलब्ध कराये गये अभिलेख अनुदान पंजिका भाग-3 के अनुसार धनराशि एक करोड़ से अधिक होने के बाद भी क्षेत्र पंचायत में एक भी कार्य नहीं किया गया है।इनके द्वारा भी पत्रावलियों को अद्यतन नहीं किया गया है तथा आलमारी में रखी गयी पत्रालियों की स्थिति ठीक नहीं है।
इस विकास खण्ड में सहायक विकास अधिकारी (पं०) के पद पर कार्यरत रामनिवास सिंह को पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालयों की स्थिति के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। खण्ड विकास अधिकारी, भागलपुर को निर्देशित किया गया कि 05 दिन के अन्दर उपरोक्त कमियाँ ठीक करायें। पाँच दिन के बाद पुन: सत्यापन किया जायेगा, यदि उक्त कमियाँ पुनः पायी गयी तो दण्डात्मक कार्यवाही किया जायेगा।


विकास खण्ड में आम जनता के लिए बनायी गयी सामुदायिक शौचालय अत्यंत ही गन्दा है तथा निरीक्षण के समय बदबू आ रही है। परिसर के अन्दर स्थापित आर0ओ0 मशीन विगत कई महीनों से खराब है, परन्तु इसकी मरम्मत अभी नहीं किया गया है। विकास खण्ड के अन्दर दो इण्डिया मार्का हैण्डपम्प स्थापित हैं एक हैण्डपम्प कई दिनों से खराब है तथा दूसरा हैण्डपम्प से बदबूदार पानी आने की शिकायत की गयी। खण्ड विकास अधिकारी को 24 घण्टे के अन्दर ठीक कराने के निर्देश दिये गये।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जब पापा घर से बाहर होते थे तो.. हीरा अंकल आते हैं। बिस्तर पर लेट जाते हैं और मम्मी के साथ बॉलीवुड की लग्जऱी लाइफ छोड़कर सन्यासी बनी ये मशहूर एक्ट्रेस आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स की संभावित बेस्ट प्लेयिंग इलेवन 3 महीने तक हस्थमैथुन ना करने से क्या होता है ? इन 7 फलों के सेवन से बिटामिन-सी कि कमी होगी दूर