देवरिया: जनपद के एक परिवार में 5 महीने से चल रहे विवाद को महिला इच्छुक ब्यूरो के कर्मचारियों ने सूझबूझ से दम्पत्ति को मिलाया।
बाबू बभनी की रहने वाली सुनीता देवी पत्नी अभिषेक सिंह के बीच काफी दिनों से आपसी विवाद के चलते परिवार में कलह की स्थिति बनी हुई थी। जिस पर महिला द्वारा लगातार परिवार के खिलाफ सुनीता देवी के द्वारा महिला थाने में प्रार्थना पत्र के जरिए कार्यवाही करने की मांग की जा रही थी ।
जिस पर महिला थाना के द्वारा इस मामले को महिला ऐच्छिक ब्यूरो के पास स्थानांतरित किया साथ ही इस मामले को बातचीत से सुलझाने के लिए कहा गया। जिस पर महिला ऐच्छिक ब्यूरो की उप निरीक्षक सुषमा तिवारी के टीम में वर्तिका दुबे ,अनुपम पटेल ,चांदनी मिश्रा एवं पूजा कुमारी के अथक प्रयासों से परिवार के दोनों सदस्यों से बात कर आपस में सहमति बनाई साथ ही परिवार में चल रहे विवाद को सुलह समझौते के साथ समाप्त कराया। जिस पर परिवार दोनों सदस्य खुशी-खुशी अपने घर चले गए।