Gwalior

आप में से बहुत लोगों ने “पति, पत्नी और वो” फिल्म तो देखी होगी। लेकिन एक ऐसी ही सच्ची घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से सामने आई है। पति ने पत्नी को किसी और पुरुष के साथ पार्क में पकड़ लिया जिसके बाद उसने पत्नी को जमकर पीटा। इसी बीच दूसरे युवक की पत्नी भी मौके पर पहुंच गई तो उसने भी महिला की पिटाई कर दी।

मध्य प्रदेश के Gwalior में दो दंपत्तियों के बीच शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहों में से एक फूलबाग चौराहे पर जमकर हंगामा हुआ. पति, पत्नी और वो का नजारा देखने को मिला. मामला अवैध सम्बन्ध का है।

ये भी पढ़े: Kashmiri मौलवी की हत्या के 33 साल बाद, 2 हिजबुल आतंकवादी गिरफ्तार

दरअसल, मंगलवार दोपहर को शहर के फूलबाग चौराहे पर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. एक महिला घर से बाजार जाने का बोल कर निकली थी. मगर, वह फूलबाग चौराहे पर स्थित गांधी पार्क पहुंच गई. जब उसका पति वहां से निकला तो उसने देखा कि पत्नी किसी अन्य पुरुष के साथ बैठी हुई है.

इसे देख पति का पारा चढ़ गया और उसने पत्नी को पार्क से बाहर निकालकर पीटना शुरू कर दिया. पत्नी के साथ मौजूद पुरुष उसे बचाने लगा. महिला को पिटते देख वहां भीड़ लग गई. लोग महिला को पिटने से बचाने की कोशिश करने लगे, उसके पति को समझाने लगे कि यूं पत्नी को नहीं पीटे.
जब पत्नी पति को सैकड़ों लोगों के बीच पीटते हुए कॉलर पकड़कर थाने ले जाने लगी। इस दौरान लोगों ने पूछा तो महिला ने बताया कि उसके पति का उसकी भाभी से अवैध संबंध है। वहीं किसी ने इसका विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

ये भी पढ़े: Indore: सौतेली मां के कहने पर 7 साल के बेटे को उतारा मौत के घाट

लगभग आधे घंटे तक यह ड्रामा चलता रहा। बाद में लोगों को किसी तरह से पति पत्नी को समझा कर भेजा। विवाद इतना बढ़ गया था पुलिस को भी हस्तक्षेप करना पड़ा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी महिला डरी नहीं और अपने पति की लगातार पिटाई करती रही। इधर, मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली तो गश्ती गाड़ी मौके पर पहुंची और दोनों को थाना लाया गया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है। Gwalior

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कौन है रिंकू सिंह की होने वाली दुल्हनिया प्रिया ? श्वेता तिवारी की फोटो देख कांख पर टिकी लोगों की नज़रे, लोगों ने पूछा… जल्द ही इस खूबसूरत नेत्री से शादी करेंगे क्रिकेटर रिंकू सिंह महाकुम्भ में वायरल साध्वी की 10 वायरल फोटो, वायरल सुंदरी का खुला रहस्य जब पापा घर से बाहर होते थे तो.. हीरा अंकल आते हैं। बिस्तर पर लेट जाते हैं और मम्मी के साथ