UP के लखीमपुर की घटना ने सियासी रंग पकड़ लिया है, लोगों का आरोप लखीमपुर खीरी के सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष उर्फ मोनू मिश्रा ने कार किसानों पर चढ़ा दी। किसान डिप्टी सीएम को काले झंडे दिखाने के लिए तिकोनिया में खड़े थे। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र की 2 गाड़ियां किसानो ने फूंक दी। इस घटना में 5 किसानों की मौत हुए है जबकि कई किसान घायल हुए।
आपको बतादे कि आज लखीमपुर में DCM केशव मौर्य का भी कार्यक्रम था। मंत्री जी ने कुछ दिनों पहले किसानों को लेकर भड़काऊ बयान भी दिया था, जिसको लेकर किसानों में रोष था। तिकुनिया में तनाव का माहौल बना हुआ है।

मिली जानकारी कई अनुसार सांसद के प्रति किसानों में भारी आक्रोश था, लखीमपुर में किसानो के द्वारा पहले ही अलर्ट जारी किया गया था लेकिन सांसद व डिप्टी सीएम नहीं माने जिससे घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी।

https://youtu.be/QV-pTYgux58

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा-
कृषि कानूनों का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों को भाजपा सरकार के गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा, गाड़ी से रौंदना घोर अमानवीय और क्रूर कृत्या है, उत्तर प्रदेश दंगी भाजपाईयों का जुल्म अब और नहीं सहेगा। यही हाल रहा तो उत्तर प्रदेश में भाजपाई ना गाड़ी से चल पाएंगे, ना उतर पाएंगे।

किसान यूनियनों ने ट्वीट कर की निंदा.
लखीपुर खीरी में आंदलन कर रहे किसानों को गृह राज्यमंत्री टेनी के बेटे ने गाड़ी से रौंदा 3 किसानों कि मौत तेजेन्द्र सिंह विर्क के भी घायल होने कि सूचना है, राकेश टिकैत जी ग़ाज़ीपुर से निकल रहे है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जब पापा घर से बाहर होते थे तो.. हीरा अंकल आते हैं। बिस्तर पर लेट जाते हैं और मम्मी के साथ बॉलीवुड की लग्जऱी लाइफ छोड़कर सन्यासी बनी ये मशहूर एक्ट्रेस आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स की संभावित बेस्ट प्लेयिंग इलेवन 3 महीने तक हस्थमैथुन ना करने से क्या होता है ? इन 7 फलों के सेवन से बिटामिन-सी कि कमी होगी दूर