उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से एक रिश्ते के क़त्ल का मामला सामने आया है। जहां महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतर दिया था। महिला का प्रेमी रिश्ते में उसका जीजा लगता है। जीजा के प्यार में अंधी महिला ने जीजा के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया।
पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में प्रयोग की जाने वाली हथियार भी बरामद कर लिया है। इस घटना का खुलासा होने के बाद परिजनो में चीख पुकार मच गई। अनिल की हत्या करने के बाद आरोपियों ने उसके शव को चंदौली जिले अलीनगर थाना क्षेत्र के बौरा गांव में नाले में फेंक दिया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार लंका थाना क्षेत्र के सीरगोवर्धनपुर गांव का रहने वाला 33 वर्षीय अनिल यादव बीते 16 जून को अपने घर से अचानक लापता हो गया। परिजनों ने अनिल काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। उसके बाद 19 जून को परिजनों ने लंका थाने अनिल के गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज करवाया। पुलिस ने अनिल यादव के मोबाइल से मिले कॉल डिटेल के आधार पर जाँच शुरू को तो पुलिस शक उसकी पत्नी और उसके जीजा पर गया जो भदोही का रहने वाला था।
उसके बाद पुलिस ने दोनों के कॉल डिटेल्स की जाँच तो पता चला की आरोपी पत्नी और उसके जीजा के बीच घंटों बातें हुआ करती थी। फिर पुलिस ने मृतक अनिल की पत्नी और उसके जीजा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में पुलिस ने एक चौकाने वाला खुलासा किया। इस हत्या के पीछे की असली वजह अनिल की पत्नी और उसके जीजा के बीच अवैध सम्बन्ध की सामने आई।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी पत्नी ने बताया कि उसने पहले अपने पति अनिल को कोल्डड्रिंक में ज़हर दिया फिर दोनों ने मिलकर अनिल कि गमछे से गला घोटकर मार डाला। हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए वैगनआर कार से वाराणसी जिले से सटे चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के हाईवे के किनारे नाले में फेंक दिया।
इसके अल्वा आरोपी महिला ने बताया कि उसका अपने बहनोई (जीजा ) से अवैध सम्बन्ध था। पति उन दोनों के बीच रोड़ा बन रहा था जिसे रास्ते से हटाने के लिए खौफनाक साजिस रची और जीजा के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतर दिया।