Monsoon Season में आपकों भी है जूं की समस्या, पढ़िए, बालों से जूं दूर करने के ये घरेलु उपायMonsoon Season में आपकों भी है जूं की समस्या, पढ़िए, बालों से जूं दूर करने के ये घरेलु उपाय

मानसून (Monsoon) का मौसम (weather) बहुत लोगों को पसंद होता है। इस मौसम में वायरल बीमारियों (viral diseases) का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। इस मौसम में स्वस्थ रहने के लिए इम्यूनिटी (immunity) को बढ़ाने वाले फूड्स को खाने की सलाह दी जाती हैं।

शरीर के साथ इस मौसम में बालों को भी विशेष देखभाल की जरूरत होती है। कई बार बारिश में भीगने के कारण बालों में स्कैल्प इंफेक्शन (scalp infection) होने के साथ जूं (louse) की समस्या भी हो जाती है। बारिश का पानी बालों में खुजली को बढ़ाता और हेयरफॉल (hairfall) में भी इजाफा करता है। सिर में जूं होने के कारण कई बार सिर में खुजली काफी ज्यादा बढ़ जाती है और यह बालों को कमजोर भी करता है। जूं रहने से कई बार शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है। बारिश के पानी में भीगने के कारण इन जूं को पनपने का वातावरण मिलता है।

यह भी पढ़ें:- Delhi News: जिम में Workout करते समय युवक की मौत, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

वैसे, तो जूं को दूर करने के लिए मार्केंट में कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद है। लेकिन कई बार इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से जल्दी आराम नहीं मिलता है। ऐसे में मानसून में होने वाली जूं को दूर करने के लिए कई घरेलू उपायों भी किए जा सकते हैं। यह उपाय नेचुरल होने के साथ बालों को नुकसान भी नहीं करेंगे। आइए जानते हैं मानसून के मौसम में बालों से जूं दूर करने के उपाय।

ऑलिव ऑयल (Olive oil)

मानसून में होने वाली जूं को दूर करने के लिए ऑलिव ऑयल की मदद ली जा सकती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए ऑलिव ऑयल को सिर पर लगाकर मसाज करें। ऐसा करने से जूं सिर में मरने लगती है। ऑलिव ऑयल में पाए जाने वाले तत्व जूं को मारते है और बालों को पोषण भी देते है।

नीम (Neem)

औषधियों गुणों से भरपूर नीम मानसून में होने वाली जूं को दूर करती है। नीम को यूज करने के लिए नीम की पत्तियों को पीस कर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर 1 घंटे के लिए लगा के रखें। उसके बाद पानी से बालों को धोएं। ऐसा करने से जूं आसानी से कम होगी और खुजली से राहत मिलेगी।

मेयोनीज (Mayonnaise)

मेयोनीज का इस्तेमाल खाने में किया जाता है। लेकिन इसकी मदद से जूं को भी दूर किया जा सकता है। इसको लगाने के लिए मेयोनीज को बालों में लगा लें। उसके बाद बालों को कंघी करें। 5 मिनट के बाद बालों को पानी से वॉश करें। मेयोनीज चिपचिपी होने के कारण जूं कंघी में आसानी से आ जाएंगे।

प्याज का रस (Onion juice)

प्याज के रस से भी जूं को हटाया जा सकता है। प्याज के रस में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो जूं को हटाने के साथ हेयर फॉल को भी दूर करता हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए प्याज को कद्दूकस करके इसका रस निकाल लें। अब इस रस को स्कैल्प पर 2 घंटे के लिए लगा के रखें। इसी बीच कंघी से जूं निकालने की कोशिश करें। सारी जूं बाहर आने के साथ बाल भी मजबूत होगे। 2 घंटे के बाद बालों को शैंपू से वॉश करें।

पेट्रोलियम जेली (Petroleum jelly)

पेट्रोलियम जेली की मदद से भी मानसून में होने वाली जूं को दूर किया जा सकता है। पेट्रोलियम जेली फिसलनी होने के कारण इसको लगाने से कंघी में आसानी से जूं आ जाते हैं। लेकिन ध्यान रखें पेट्रोलियम जेली लगाने के बाद बालों को शैंपू से अच्छे से वॉश करें।

मानसून में बालों से जूं दूर करने करने के लिए इन उपायों को किया जा सकता हैं। हालांकि, बालों में लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

https://youtu.be/tZEBAvIpZ-E

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस कार की भीड़ में एक उल्टी कार छिपी है, 90 % लोग हार मान चुके हैं। आज किस कलर की चड्ढी पहने हो? कौन है ये कामुक आवाज़ वाली औरत और कहाँ रहती है ? इन 7 चीजों का भूलकर भी न करें लेन-देन, नहीं तो हो जाओगे बर्बाद मार्क जुकरबर्ग ने पहनी सबसे पतली घड़ी, कीमत इतनी की ले सकते हो 2 रेंज रोवर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने विदेशी बॉयफ्रेंड से की शादी, सबके सामने हुए रोमांटिक