Site icon Sachchai Bharat Ki

Haryana Bus Fire: वृंदावन दर्शन से लौट रही बस में लगी आग,10 की हुई मौत, दो दर्जन से ज्यादा झुलसे

Haryana Bus Fire

Haryana Bus Fire: बीते दिन देर रात हरियाण में बड़ा हादसा हो गया। शुक्रवार देर रात करीब डेढ़ बजे कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर श्रद्धालुओं से भरी एक बस में आग लग गई। इस हादसे में बस में सवार 8 लोग मौके पर ही जिंदा जल गए। जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। जानकारी के मुताबिक, बस में कुल 64 लोग सवार थे। घायल लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वही, 2 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

चलती बस में आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किय। साथ ही, इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया। हादसे का शिकार हुए लोग पंजाब और चंडीगढ़ के रहने वाले हैं। सभी आपस में रिश्तेदार हैं। जो मथुरा और वृंदावन दर्शन कर लौट रहे थे। पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

कैसे हुआ हादसा?

घायलों ने बताया है कि हादसा नूंह जिले में तावड़ू गांव के पास हुआ। आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। साथ ही खुद भी आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में जब फायर ब्रिगेड पहुंची तो हालात पर काबू पाया गया। लेकिन अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी। पुलिस ने अधिकांश घायलों को नूंह के नल्हड़ स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।

यह भी पढे़:  Fire in Lucknow: लखनऊ में आग ही आग, तीन जगह आग का तांडव

बाइक सवार लोगों ने दी ड्राइवर को जानकारी

तावड़ू गांव के रहने वाले कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने बस में आग लगी देखी तो ड्राइवर को आवाज लगाकर रुकने को कहा। बस नहीं रुकी तो मोटरसाइकिल से पीछा किया और ड्राइवर को सूचना दी। तब तक आग काफी फैल चुकी थी। गांववालों का कहना है कि उन्होंने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन तब तक कई लोग बुरी तरह झुलस चुके थे। उनमें से 8 की मौत हो चुकी थी।

DC ने दी जानकारी

नूंह के DC धीरेंद्र खड़गटा ने इस मामले में बताया है कि हादसे में घायल सभी लोगों का मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में उपचार चल रहा है। उपचार वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी किया जा रहा है। प्राथमिक उपचार के बाद 4 घायलों को मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि 2 लोगों को दिल्ली अस्पताल के लिए रेफर किया है।

इस घटना को लेकर तावडू के SDM संजीव कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। घटना के संबंध में उनके मोबाइल नंबर 9996384249 और पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 8930900281 पर संपर्क किया जा सकता है। बस में आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए मधुबन से फोरेंसिक विभाग की टीम नूंह पहुंच रही है।

घायलों की हो रही पहचान

फिलहाल घायलों का इलाज जारी है। इन घायल लोगों में हंसराज, पायल शर्मा, सोनी शर्मा, स्वतंत्र शर्मा, सुदेश कुमारी, उर्मिला शर्मा, निशा शर्मा, अंजू शर्मा, मीना रानी, कृष्णा, नरेश कुमार, जसविंदर राणा, बलजीत सिंह, पूनम, वाय कुमारी, शांति, आदि शामिल हैं। वहीं, कुछ लोगों की पहचान की जा रही है। इसके अलावा मृतकों की बात करें तो अब तक 6 लोगों की पहचान हो पाई है, जिनमें शशि शर्मा पत्नी राकेश कुमार, उनका बेटा गौतम शर्मा, शशि की पौत्री जोविता उर्फ खुशी सभी निवासी शालीमार नगर होशियारपुर पंजाब, सुनीता भसीन पत्नी राजेश भसीन निवासी मॉडल टाउन कमालपुर पंजाब, दर्शन लाल पुत्र हरि राम निवासी जालंधर पंजाब और अमर रानी पत्नी कश्मीर सिंह निवासी न्यू सैनी एन्क्लेव मोहाली शामिल हैं।

यह भी पढे़: Uttarkhand Forest Fire: जंगल की आग से खिलवाड़, फॉलोवर बढ़ाने के लिए कहा ये…, तो अलमोड़ा में हुई 3 मजदूरों की मौत

Exit mobile version