Fire in Lucknow

Fire in Lucknow: यूपी के लखनऊ में भयंकर हादसा हो गया। राहत की बात है कि हादसे में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। दरअसल, लखनऊ के बाजारखाला में हैदरगंज तिराहे के पास टाइल्स विहार कॉलोनी में सिल्वर हाइट्स अपार्टमेंट में बुधवार सुबह करीब 8.30 बजे आग लग गई। इसी इमारत की चौथी मंजिल के फ्लैट नंबर 403 में आग लग गई। धीरे-धीरे करके आग ने काफी विकराल रूप ले लिया। आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड पहुंची और आग कंट्रोल किया। आगजनी की घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

फायर ब्रिगेड ने दी जानकारी

बताया जा रहा है कि जिस फ्लैट में आग लगी वह जुनैद अहमद नाम के शख्स का है। फ्लैट मालिक ने बताया कि मामूली नुकसान हुआ है। वहीं फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी हो सकती है। फायर ब्रिगेड की टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि होटल मैक्स में आग लगी है। पंपिंग करके आग को कंट्रोल किया गया। हालांकि आग लगते ही इमारत में अफरातफरी का माहौल छा गया। आग लगते ही फ्लैट्स में रहने वाले लोग बाहर निकल गए थे।

लखनऊ की दूसरी घटना

लखनऊ में आग लगने की दूसरी घटना टेढ़ी पुलिया के पास हुई। फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि सुबह 8 बजकर 47 मिनट पर कंट्रोल रूम द्वारा टेढ़ी पुलिया के पास, भारत पेट्रोल पंप के बगल वाली बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद तुरंत 4 गाड़ियां के रवाना किया गया है। टीम ने करीब 1 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया।

ठाकुरगंज में भी लगी आग

ठाकुरगंज थाना एरिया में सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज के बगल में पड़े खाली प्लॉट के झाड़ियों में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। अगर फायर ब्रिगेड वक्त में नहीं पहुंचती तो बड़ा हादसा हो जाता है। क्योंकि स्कूल में सैकड़ो बच्चे पढ़ते हैं। आग की खबर सुनते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे गए थे। दमकल ने 45 मिनट में आग पर काबू पाया।

यह भी पढे़:  Kanpur Special: महिला ने रोड पर किया हंगामा, चौराहे पर निकलने लगी कपड़े, आखिर क्या है मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“जम्मू की धड़कन”और आरजे सिमरन सिंह ने दूनिया को कहा अलविदा किताबों के ढेर में एक पेंसिल छुपी है, तेज़ नज़र पेंसिल को ढूंढकर दिखाए। आपको सिर्फ 2 अंतर बताना है, बाज जैसी तेज़ नज़र वालों के लिए है ये चैलेंज इंसान के मरने के बाद बांस से बनी अर्थी पर क्यों लेटाया जाता है। सीमा हैदर ने सचिन मीणा को दिया खुशखबरी, सीमा हुई प्रेग्नेंट