G20 Summit: गुरुग्राम में जी20 सम्मेलन (G20 Summit) कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसकी सुंदरता को बढ़ने के लिए फूलों के गमले लगाये गये थे, जो कि चोरी कर लिये गये। अब उद्यान की सुंदरता को चोरने वाले आरोपी को पकड़ा लिया गाया है। गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि 50 वर्षीय मनमोहन नाम के व्यक्ति को गुड़गांव पुलिस ने गमले चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक कार और चोरी के गमले जब्त किए हैं।
मिली कार और गमले
गमले चोरी का एक वीडियो जारी किया गाया था। जिसमें देखा जा सकता है कि दो आदमी फूलों के गमले को 40 लाख की कार में रख रहें थे। यह पौधे गुरुग्राम में G20 सम्मेलन की सुंदरता के लिए लाए गए थे। बीजेपी के हरियाणा प्रवक्ता रमन मलिक ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था। जिसमें उन्होंने गुरुग्राम पुलिस और प्रशासन के अलावा हरियाणा मुख्यमंत्री ऑफिस से कार्रवाई की अपील की थी। मलिक ने लिखा- यह व्यक्ति 40 लाख की कार में आया और G20 सम्मेलन के लिए लाए पौधे चोरी कर रहा है। यह वीडियो शंकर चौक का है। दिनदहाड़े पौधों की लूट हो रही है। यह शर्मनाक है।
ये भी पढ़े: Delhi, Price hike: आम आदमी की जेब से वार, होली से पहले LPG हुए महंगे