Akanksha Dubey Suicide केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, कुछ दिन पहले अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के होटल के कमरे में मृत पाई गई थी। जिसके बाद से अब भोजपुरी गायक समर सिंह और उनके भाई के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया। जांच के बावजूद अभी तक आत्महत्या की वजह साफ नही हो पाई है। बता दें , इस मामले की जांज वारणसी के सारनाथ थाने में चल रही है। एसएचओ धर्मपाल सिंह ने बताया कि गायक समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और अन्य संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि अभिनेत्री की मां मधु दुबे की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़े: Haryana Metro Expansion: मेट्रो विस्तार के लिए 13141.75 करोड़ रुपये हुए आवंटित
शूटिंग के लिए आई थी वारणसी
सहायक पुलिस आयुक्त (सारनाथ) ज्ञान प्रकाश राय ने रविवार को कहा कि कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। गौरतलब है कि सुसाइड नोट ना मिलने की वजह से गायक समर और उनके भाई पर शक जताया जा रहा है। हालांकि अभी तक कुछ साफ नहीं है। बता दें, उत्तर प्रदेश के भदोही जिले का रहने वाली आकांक्षा दुबे एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में वाराणसी आई थी। लेकिन बीते रविवार को 25 वर्षीय भोजपुरी अभिनेत्री का शव अपने होटल के कमरे में पंखे से लटकी पाया गाया।
ये भी पढ़े: Delhi: कांग्रेस समेत 17 पार्टियों का विरोध प्रदर्शन, कहा-‘लोकतंत्र के लिए “काला अध्याय”
पुलिस की दी गई जानकारी के मुताबिक, जब वह रविवार सुबह देर तक बाहर नहीं आई तो आकांक्षा दुबे के सहयोगियों के आग्रह पर होटल के कर्मचारियों ने उसके कमरे में प्रवेश करने के लिए एक मास्टर चाभी का इस्तेमाल किया था। और जब दरवाजा खुला तो आकांशा का लटका हुआ शव मिला।
बता दें, आकांशा दुबे कई फिल्मों में नजर आ चुकी है। जिनमें “कसम पैदा करने वाले की 2”, “मुझसे शादी करोगी” (भोजपुरी) और “वीरों के वीर” शामिल हैं।
ये भी पढ़े: Saudi Arabia: तीर्थस्थल पर 20 लोगों की मौत से पसरा मातम