Akhilesh on Budget: उत्तर प्रदेश के विधानसभा बजट सत्र में अखिलेश यादन ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बजट सत्र पर राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर कहा कि बीजेपी सरकार ने गवर्नर का समय खराब किया। उनका भाषण के बाद सदन खुब हंगामा भी हुआ। उन्होंने कहा, बजट में जो योजनाएं बताई गई थीं, वे योजनाएं सच्चाई से कोसों दूर हैं। उन्होंने वित्त मंत्री के शायरी ने बजट भाषण पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी तुकबंदी ठीक नहीं थी। इस पर उन्होंने एक शेर सुनाकर जवाब दिया। अखिलेश ने नेता सदन योगी आदित्यनाथ पर कई व्यंग्य बाण छोड़े।

कहा- आंखों पर सियासत का असर देख रहे है
किस ओर लगी आग किधर देख रहे हैं।’

ये भी पढ़िए: Punjab: सरहद से ज्यादा खतरनाक है चलती गाड़ियों का हाल, अब घर वालें है बेहाल

इतना ही नहीं, योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि वैसे तो हमारे नेता सदन के अच्छे खिलाड़ी लगते हैं। नेता सदन टीवी पर बैठकर कुछ देख रहे थे। मैं नेता सदन को बताना चाहता हूं कि फुटबॉल का खेल अकेले नहीं देखते, ग्रुप में देखते हैं। नेता सदन क्रिकेट खेलने गए, उन्होंने बॉल खेला, एक टप्पा, दो टप्पा फिर तीन टप्पा। फिर भी बॉल बैट से नहीं मार सके।

यूपी सबमें नबंर वन पर उठाया सवाल

अखिलेश यहीं नहीं रूके उन्होंने सीएम योगी के दिए आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए कहा कि बोला जाता है कि यूपी सबमें नंबर वन है। यूपी कामधेनु योजना,डायल 112 में नंबर वन है। उन्हें नए आंकड़े भी देखने चाहिए कि आखिर यूपी कहां खड़ा है। एक क्रेडिबल संस्थान है, जिसमें स्टेट्स की रैंकिंग बताई जाती है। नेता सदन से कहूंगा कि जो अधिकारी आपको गुमराह कर रहे हैं वो रिपोर्ट पढ़ें क्योंकि बिना यूपी के देश नहीं तरक्की कर पाएगा।

ये भी पढ़िए: Uttar Pradesh: हरदोई के भष्ट्राचार में नाबालिकों का हाथ, उच्च अधिकारी को थी जानकारी

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पूछे अखिलेश से सवाल

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पूछा कि जिस पेपर के बारे में आप बता रहे हैं, उसकी एजेंसी का नाम तो बता दीजिए। अखिलेश ने कहा कि आपके अधिकारी पढ़े-लिखे हैं। उनसे पूछ लीजिए। आपको तो खुश होना चाहिए कि लोक गायिका ने गीत गाया, यूपी में का बा। मेरी किताब छपी, जिसमें कार्टून थे। मेरे खुद के.. लेकिन मैं कार्टून नहीं हूं। वित्त मंत्री ने कहा कि जिस रिपोर्ट का आप जिक्र कर रहे है, उसकी क्रैडिबिलिटी नहीं है। अखिलेश ने नाराज होकर कहा कि आपकी (वित्त मंत्री) पॉलिटिकल क्रैडिबिलिटी क्या है? वित्त मंत्री ने कहा- हमने पहले संकल्प पत्र के 90% वादे पूरे किए। इस बार भी 130 वादे किए, 110 पूरे भी किए। ये है क्रैडिबिलिटी।

ये भी पढ़िए: Political News: पवन खेड़ा को सभी ने घेरा, जारी है बेजोड़ बखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ? डार्क सर्कल को करें बाय, बस अपनाएं ये घरेलु उपाय अपनी बोल्ड लुक की वजह से बदनाम है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, क्रिश्चियन से की शादी