Aligarh UP

Aligarh UP: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पुलिस ने दो दिन पहले हुई हत्या का चौकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार बेटे से जमीन वापस लेने पर बेटे ने माता-पिता का गला दबाकर हत्या कर दी। जमीन को लेकर उसका पिता से अकसर झगड़ा होता रहता था। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला अलीगढ़ जिले के इगलास थाना क्षेत्र के बदामपुर गांव का है।

पुलिस के मुताबिक 80 वर्षीय रामजीलाल बदामपुर गांव में एक झोपड़ी में रहते थे। कुछ दिन पहले उनका बेटे से झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद उन्होंने बेटे से लगभग 20 बीघा जमीन वापस ले ली थी। इसके बाद रामजीलाल अपनी पत्नी के साथ खुद ही जमीन की देखभाल कर रहे थे। जमीन की देखभाल करने के लिए बुजुर्ग दंपत्ति ने घर छोड़कर खेत में झोपड़ी बनाकर रहते थे।

ये भी पढ़े: Amethi: बीजेपी के नेता ने पुलिस के साथ की जालसाजी, 2 करोड़ का लगाया चुना

25 मार्च को 80 वर्षीय रामजीलाल और उनकी पत्नी भगवन देवी का शव झोपड़ी में पड़ी मिली थी। पोइटी जब सुबह घर पहुंची तो बुजुर्ग दंपत्ति के मौत का पता चला उसके बाद उनके परिजनों को इसकी जानकरी दी गई। शुरूआती जाँच में पुलिस को बेटों पर हत्या का शक हुआ। उसके बाद पुलिस ने तीनों बेटों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो घटना का खुलासा हुआ।

पोलिन जब कड़ाई से पूछ-ताछ की तो मृतक के बड़े बेटे राजेंद्र ने हत्या की बात कबूली। आरोपी बेटे ने बताया कि तीनो बेटे आपने-अपने हिस्से की जमीन पर खेती कर रहे थे लेकिन पिता ने जमीन वापस ले ली। मई ज्याद परेशान था। जमीन को लेकर माता-पिता से झगड़ा भी हुआ था।

ये भी पढ़े: Akanksha Dubey Suicide केस में नया मोड़, भोजपुरी गायक समर सिंह के खिलाफ FIR दर्ज

पुलिस की पूछताछ में आरोपी राजेंद्र ने बताया, ”24 मार्च की रात मैं माता-पिता से बात करने के लिए पहुंचा। लेकिन दोनों कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। दूसरा कोई रास्ता नहीं था, इसलिए गला दबा दिया। सोचा कि इससे जमीन खुद-ब-खुद मेरे नाम आ जाएगी। किसी को शक न हो इसलिए घर जाकर सो गया।”

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दूध उबालते है तो बर्तन से बाहर गिर जाता है, जबकि पानी नहीं गिरता है प्रेमिका की सलाह पर महाकुंभ में किया ये काम, 5 दिन में कमाया 40 हजार बिना बालाें के भी महिला सुंदर दिख सकती हैं, नीहर सचदेवा ने साबित कर दिया कुम्भ में तेज़ी से वायरल हो रही खूबसूरत साध्वी, शोहरत बनीं सनातनी शिष्या सर्दियों में वजन कम करने के लिए 5 खाद्य पदार्थ, तेज़ी से घटेगा वजन