देवरिया: Amrit Mahotsav 75, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत भारत का अमृत महोत्सव भारत @75 अभियान का विकास भवन से शुभारंभ हुआ। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया।
इस दौरान ए०आई०सी० ऑफ इण्डिया लि० के जिला प्रबन्धक दीपक सिंह ने जिला कृषि अधिकारी मुहम्मद मुजम्मिल, उप कृषि निदेशक डा० राजेश कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रचार गाड़ी जुलाई माह में किसानों के मध्य जाकर धान, मक्का, अरहर एवं मूंगफली का 31 जुलाई 2022 तक बीमा कराने के लिये किसानो को प्रेरित करेगी। उन्होने ने अपील किया कि खरीफ फसल का अधिक से अधिक किसान भाई फसल बीमा कराये तथा इस योजना का लाभ उठाये।
ये भी पढ़िए: 5 july को वृक्षारोपण जन आंदोलन-2022 के तहत लगेंगे 23 लाख पौधे
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित सभी कृषको से जिला कृषि अधिकारी द्वारा अपील किया गया कि जनपद में हुई असामयिक वर्षा/ओलावृष्टि, जल भराव (धान की फसल को छोड़कर), बादल फटना, भू-स्खलन आकाशीय बिजली से उत्पन्न आग से क्षति प्रभावित किसानों को फसल नुकसान की स्थिति में कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 1800 889 6868 एवं सम्बन्धित बैंक, कृषि विभाग एवं क्राप इन्शोरेन्स ऐप के माध्यम से 72 घण्टे के अन्दर फसल नुकसान की सूचना बीमा कम्पनी को पंजीकृत करें ताकि जनपद में हुई क्षति का सही-सही आंकलन कराते हुए कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्राविधानान्तर्गत क्षतिपूर्ति दिलाया जा सके।
ये भी पढ़िए: 30 Days 9 Murders: 30 दिन में 9 हत्याओं से दहला देवरिया, पुलिस महकमे में मची खलबली
जनपद में खरीफ वर्ष में धान, अरहर, मक्का एवं मूंगफली बीमा हेतु आच्छादित है। बीमा से सम्बन्धित जनपद /तहसील स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों के विवरण में बताया गया कि तहसील सदर हेतु दीपक सिंह(मोबाइल नम्बर 9628552733) कार्यालय का पता एआईसी ऑफ इंडिया सोन्दा निकट सेन्ट्रल बैंक देवरिया, बरहज हेतु सौरभ तिवारी (मोबाइल नम्बर 8090082009) कार्यालय का पता एआईसी ऑफ इंडिया कपरवार चौहारा बरहज, भाटपाररानी हेतु मुकेश सिंह (मोबाइल नम्बर 8354059077) कार्यालय का पता एआईसी ऑफ इंडिया ब्लाक रोड भाटपाररानी, रुद्रपुर हेतु अजय प्रताप राव (मोबाइल नम्बर 7982397229) कार्यालय का पता एआईसी ऑफ इंडिया नियर बीज गोदाम रुद्रपुर तथा तहसील सलेमपुर हेतु शिवम मिश्रा(मोबाइल नम्बर 9721358797) कार्यालय का पता एआईसी ऑफ इंडिया नियर बीज गोदाम सलेमपुर है। विशेष जानकारी हेतु जनपद स्तर पर जिला कृषि अधिकारी/उप कृषि निदेशक देवरिया से सम्पर्क किया जा सकता है।