Site icon Sachchai Bharat Ki

Amroha UP: ईंट से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी रोडवेज बस, 1 महिला की मौत

Amroha UP

Amroha UP

Amroha UP: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला में लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर सुबह करीब 3ः30 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में बस में सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि 20 यात्री घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार चालक को नींद की झपकी आने पर रोडवेज बस के चालक ने ईंटों से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। जिससे बस में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़े: Gujarat: अंधविश्वास के चलते बाप ने बेटी को उतरा मौत के घाट

हादसे के बाद करीब डेढ़ घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा। घटना की सूचना मिलाने पर सीओ समेत पुलिस बल के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को हटवाया और जाम खुलवाया। वहीं, हादसे में मामूली चोट आए लोगों को गन्तव्य के लिए रवाना कर दिया गया। इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर – घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़े: Bahraich जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 6 लोगो की मौत, 3 लोग गंभीर

दरअसल, बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ से रोडवेज बस दिल्ली जा रही थी। इसमें चालक कंडक्टर के साथ-साथ कुल 55 सवारियां बस में यात्रा कर रहे थे। शनिवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे नेशनल हाईवे पर गजरौला चौपला ओवरब्रिज पर बस पहुंची। उसी समय चालक को नींद की झपकी आ गई। जिससे बस आगे जा रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से घुस गई।

Exit mobile version