Anant-Radhika 2nd Pre Wedding:

Anant-Radhika 2nd Pre Wedding: भारत के दिग्गज कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन का सेलिब्रेशन 28 से 30 मई के बीच होगा। इस सेलिब्रेशन में 800 मेहमानों को बुलाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, अनंत अंबानी के दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन का आयोजन फ्रांस के समुद्र में एक शानदार क्रूज शिप पर होने वाला है। क्रूज शिप इटली के सिटी पोर्ट से रवाना होगा और सदर्न फ्रांस में जाकर इसकी यात्रा खत्म होगी। इस क्रूज शिप पर 600 स्टाफ मौजूद रहेंगे जो उन 800 मेहमानों के रहने-खाने से लेकर उनकी हर जरूरतों का ख्याल रखेंगे। वही, खबर यह भी है कि, अनंत और राधिका 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे।

28 से 30 मई तक प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन

यह सेलिब्रेशन 28 से 30 मई तक होगा। इसमें अंबानी परिवार से जुड़े खास लोग शामिल होंगे। बॉलीवुड से तीनों खान, बच्चन और कपूर फैमिली के पहुंचने के चासेंज हैं। इसके अलावा बिजनेस जगत से भी कई नामचीन हस्तियां इस क्रूज शिप सेलिब्रेशन में शरीक हो सकती हैं।

जानिए हाईलाइट्स

  • क्रूज शिप इटली से रवाना होगा और अपनी यात्रा सदर्न फ्रांस में खत्म करेगा।
  • यात्रा 28-30 मई तक चलेगी। इस दौरान क्रूज शिप 2365 नॉटिकल माइल्स (4380 किमी) की यात्रा तय करेगा।
  • इस क्रूज शिप पर होने वाले फंक्शंस में कुल 800 मेहमान शिरकत करेंगे।
  • इन 800 मेहमानों की देख-रेख के लिए 600 स्टाफ हर वक्त मौजूद रहेंगे।

बता दें कि पहले प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में 1000 से ज्यादा मेहमान जामनगर पहुंचे थे। जहां तक शादी की बात है, तो यह मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में ही जुलाई में होगी।

यह भी पढ़ें: Radhika Merchant Bridal Shower की तस्वीरें सोशल मीडिया मचा रहे धूम, पिंक नाइट सूट थीम दिखे सेलिब्रेटी

इस लोकेशन में क्या है खास

रिपोर्ट के मुताबिक अनंत और राधिका का सेकेंड प्री वेडिंग फंक्शन साउथ फ्रांस में समुद्र के बीच क्रूज शिप पर होने वाला है। समंदर के बीचों-बीच ये खास फंक्शन होगा। साउथ अफ्रीका अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। टूरिस्ट के बीच ये लोकेशन काफी पॉपुलर है।  साउथ अफ्रीका का ये लोकेशन आकर्षक तट, सुंदर नीले समुद्र और खूबसूरत शहरों के लिए जाना जाता है।  यहां क्रूज शिप टूरिज्म काफी लोकप्रिय है और इसके लिए दू-दूर से सैलानी वहां पहुंचते हैं। साउथ अफ्रीका के के इस लोकेशन पर क्रूज शिप पार्टी का चलन है। 

इस लोकेशन पर आम लोगों को क्रूज शिप पार्टी के लिए 500 से 1000 डॉलर यानी लगभग 84000 हजार रुपए खर्च करने होते हैं। अनंत और राधिका के प्री वेडिंग के लिए यहां खास अरेंजमेंट किए जा रहे हैं। नीता अंबानी इस फंक्शन की सारी तैयारियों को खुद देख रही हैं।

यह भी पढ़ें: Anant Ambani & Radhika Merchant Highlights: 2000 मेहमानों की चकाचौंद से Pre-Wedding रही शानदार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस कार की भीड़ में एक उल्टी कार छिपी है, 90 % लोग हार मान चुके हैं। आज किस कलर की चड्ढी पहने हो? कौन है ये कामुक आवाज़ वाली औरत और कहाँ रहती है ? इन 7 चीजों का भूलकर भी न करें लेन-देन, नहीं तो हो जाओगे बर्बाद मार्क जुकरबर्ग ने पहनी सबसे पतली घड़ी, कीमत इतनी की ले सकते हो 2 रेंज रोवर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने विदेशी बॉयफ्रेंड से की शादी, सबके सामने हुए रोमांटिक