आज़मगढ़: फूलपुर से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है वहां आज सुबह उस समय हड़कंप मच गई जब दशहरा मेले के लिए आया हाथी गुस्सा हो गया। हाथी ने बाजार में लगभग आधा दर्जन से अधिक वाहनों को नुकसान कर दिया। जिससे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।

ये भी पढ़िए: जानिए बच्चो को वैक्सीन कब, कितने डोज़ और किसको पहले लगेगा।

फूलपुर दशहरा कमेटी हर साल दो हाथियों को विजयदशमी के दिन होने वाले दशहरा मेले के लिए बुलाते हैं। जो रथ के आगे चलते हैं। जिले के दो विभिन्न स्थानों से महावतों को हाथी के साथ बुलाया गया था। इन हाथियों को जगदीशपुर कुटी के पास अच्छी तरह सजाया जाता है।

ये भी पढ़िए: शादीशुदा महिला को चढ़ा इश्क़ का बुखार, प्रेमी के लिए पति और पुलिस की आँखों में झोंकी धूल

इसी दौरान एक हाथी को गुस्सा आ गया, महावत के नियंत्रण से बाहर हो चुके हाथी ने बाजार में लगभग आधा दर्जन से अधिक वाहनों को नुकसान कर दिया। इस दौरान पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। फूलपुर पुलिस मौके पे पहुंचकर वन विभाग को बुलाया, टीम ने महावत की मदद से किसी तरह हाथी के गुस्से को काबू करके मेला क्षेत्र से दूर बांध दिया गया।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कौन है रिंकू सिंह की होने वाली दुल्हनिया प्रिया ? श्वेता तिवारी की फोटो देख कांख पर टिकी लोगों की नज़रे, लोगों ने पूछा… जल्द ही इस खूबसूरत नेत्री से शादी करेंगे क्रिकेटर रिंकू सिंह महाकुम्भ में वायरल साध्वी की 10 वायरल फोटो, वायरल सुंदरी का खुला रहस्य जब पापा घर से बाहर होते थे तो.. हीरा अंकल आते हैं। बिस्तर पर लेट जाते हैं और मम्मी के साथ