MP News: देशभर में टमाटर के दाम आसमान छू रहे है। इस बीच मध्यम वर्ग के लोगों ने टमाटर लाने ही छोड़ दिए है। लेकिन बिना टमाटर सब्जी में भी स्वाद नहीं आता है। अगर कोई परिवार टमाटर खरीद भी लाता है तो उसे लंबे समय तक चलाने की सोचता है। महंगाई के इस दौर में एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां सब्जी में टमाटर डालने से नारज होकर पत्नी घर छोड़कर चली गई।
यह भी पढ़ें:- दिल्ली: कॉलेज की छात्रा से उसके घर के पास बलात्कार, आरोपी ने खुद को पुलिसकर्मी बताया
जी हां, खबर मध्य प्रदेश के शहडोल से सामने आई है जहां पति-पत्नी के बीच टमाटर को लेकर विवाद हो खड़ा गया। दरअसल टिफिन सेंटर चलाने वाले संजीव वर्मा ने खाना बनाते वक्त जब सब्जी में टमाटर डाल दिए तो उनकी पत्नी इतनी खफा हो गई कि वह बेटी को लेकर घर छोड़कर अपनी बहन के घर चली गई चली गई। पति ने पत्नी को खूब मनाने की कोशिश की और टमाटर न खाने की शपथ भी ली, लेकिन इसके बावजुद वह नहीं मानी। वहीं पीड़ित पति की शिकायत पर पुलिस दोनों के बीच सुलाह कराने की कोशिश में जुटी है।
सब्जी में टमाटर डालने को लेकर हुआ विवाद
इससे परेशान होकर संजीव ने अपनी पत्नी का पता लगाने के लिए स्थानीय पुलिस के पास पहुंचा और पत्नी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जब पुलिस ने संजीव से पत्नी आरती का नंबर मांगा तो उसने मोबाइल नंबर उपलब्ध करा दिया। इसके बाद पुलिस ने संपर्क किया तो आरती वर्मन ने फोन उठाते हुए कहा कि वह अपनी बहन के घर उमरिया में है। इसके बाद पुलिस ने संदीप की पत्नी से बातचीत करा दी। अब पुलिस दोनों के बीच समझौता कराने में जुटी हुई है। बता दें, संजीव एक छोटा सा ढाबा चलाता है और साथ ही लोगों को टिफिन सेवा मुहैया कराता है।
यह भी पढ़ें:- Auto Driver का सवारियों के लिए Amazing Offer, पांच बार सफर करने पर पाएं एक किलो टमाटर
धनपुरी थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि आरती वर्मन से जब संपर्क किया तो उसने बताया कि संजीव वर्मन उसके साथ शराब के नशे में मारपीट करता है। इसी बात को लेकर वह नाराज है। इसी के चलते वह 4 वर्ष की बेटी के साथ बहन के घर चली गई। वहीं संजीव का कहना है कि विवाद की असली वजह टमाटर ही है। बताया जाता है कि संदीप और आरती की शादी 8 साल पहले हुई थी।