Atiq Ahmed: गिरफ्तार अतीक अहमद से जुड़ी बड़ी खबर आज सामने आ रही है। बता दें कि शिवपुरी जिले की सीमा में प्रवेश करते समय गैंगस्टर अतीक अहमद के काफिले का साथ जबजस्त हादसा हुआ है। आज शिवपुरी जिले से होकर गुजरे गैंगस्टर अतीक अहमद का काफिला जैसे ही खराई चेकपोस्ट से होकर गुजरा वहां अचानक अतीक अहमद की बैंन के सामने एक गाय आ गई और यह गाय अतीक अहमद की बैन से टकरा गई। जिससे गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। राहत की बात ये है कि वैन या काफिले की किसी भी गाड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हादसे के बाद पूरे काफिला कुछ देर के लिए रोका गया। जिसके बाद सभी गाड़ियां यूपी के प्रयागराज के लिए रवाना हो गई।
ये भी पढ़े: EPFO: 1 अप्रैल से 20 फीसदी टीडीएस देना होगा, जानें जरूरी बातें
अतीक अहमद का कहना ‘काय का डर’
अतीक अहमद को प्रयागराज लेकर जाने वाला काफिले सुबह करीब 6.30 बजे खरई चेकपोस्ट से शिवपुरी में प्रवेश किया। मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने के 3–4 किमी बाद ही काफिला तेंदुआ थाने के पास कुछ मिनट के लिए रुका। अतीक अहमद कुछ समय के लिए वैन से उतरे। वैन से उतरते वक्त जब मीडिया ने उससे सवाल किया कि उन्हें किसी तरह का डर लग रहा है क्या तो पहले तो अतीक खामोश रहा, लेकिन बार-बार पूछने पर उसने कहा कि ‘काय का डर’। कुछ देर बाद काफिले झांसी के लिए रवाना हो गया। फोरलेन से पड़ोरा, सुरवाया, अमोला, दिनारा होते हुए सिकंदरा के आगे से यह झांसी में प्रवेश किया। वहां से उसे प्रयागराज ले जाया जाएगा।
ये भी पढ़े: Haryana Update: गृह मंत्री विज का बड़ा फैसला, नहीं लगाएंगे अब जनता दरबार
4 साल बाद यूपी आया अतीक अहमद
जानकारी के मुताबीक, अतीक अदमद को करीब चार साल बाद यूपी में लाया गया है। लाते समय सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। इसे बीच प्रयागराज लाते वक्त शिवपूरी सड़क पर ये हादसा हुआ। शाम तक अतीक प्रयागराज पहुंच जाएगा। कल यानी 28 मार्च को उमेश पाल हत्याकांड मामले में कोर्ट में सुनवाई है, सुनवाई के दौरान अतीक को पेशी पर लाने की जिम्मेदारी यूपी पुलिस को मिली है। वहीं, कोर्ट ने अतीक की पेशी के दौरान उसके भाई को भी कोर्ट में लाने का आदेश दिया है। उसे लेकर भी पुलिस प्रयागराज के लिए रवाना हो गई है।
ये भी पढ़े: Meerut: मोबाइल के लिए ईंट से कूचकर भतीजे ने की चाचा की हत्या
उमेशपाल की मां- पत्नी का बयान
बता दें कि, हत्याकांड मामले में उमेश पाल की मां शांती देवी ने कहा कि जो भी अदालत का फैसला होगा वह हमें मंजूर हैं। यह (अतीक अहमद) जेल से बैठकर सारा कार्यक्रम करता आ रहा है। अगर इसकी मौत हो जाएगी तब मुझे तसल्ली मिलेगी। जैसे मेरे बेटे की हत्या की थी, वैसे ही इसका होना चाहिए। वहीं, उमेश पाल की पत्नी जया पाल का कहना है कि मैं चाहती हूं कि अतीक अहमद को कोर्ट फांसी की सज़ा दे। मैं सरकार से यही अपील करूंगी कि इनका अस्तित्व खत्म किया जाए नहीं तो इनका अगला टार्गेट कोई भी हो सकता है, हो सकता है मैं ही हूं।