Ayodhya

Ayodhya News: अयोध्या में हीट बेव से श्रद्धालु झुलस रहे हैं। रामपथ पर पेड़ों की कमी के कारण लता चौक और रामजन्मभूमि पथ के बीच बढ़ी परेशानी बढ़ रही है। रामपथ के फुटपाथ और श्रद्धालुओं के लिए बने विश्राम गृह की दुकानों द्वारा किए गए कब्जे के कारण लोग परेशान हैं। ऐसे माहौल में श्रद्धालु अपनी सुरक्षा का ध्यान रख रहे हैं।

इन जगहों पर तपामान में तेजी

अयोध्या में सोमवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस है, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस है। सुबह ही धूप में श्रद्धालु रामजन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, नागेश्वरनाथ में दर्शन-पूजन और सरयू में स्नान कर रहे हैं। तेज धूप के बीच सरयू में स्नान करने वाले श्रद्धालु अतिक्रमण से जूझ रहे हैं।

अतिक्रमण से बढ़ी परेशानी

राम की पैड़ी पर अतिक्रमण से पैदल चलना दूभर हो गया है। रामपथ, राम की पैड़ी आदि स्थानों पर दबंग दुकानदारों की मनमानी के आगे पुलिस की नहीं चल पा रही है। राम की पैड़ी के गेट से लेकर नागेश्वर नाथ तक पटरी के दोनों ओर मनमाने ढंग से लगने वाले दुकानदारों के कारण श्रद्धालुओं का पैदल चलना दूभर हो गया है।

बिजली कटौती से संत और श्रद्धालु परेशान

घंटों बिजली कटौती से संत और श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं। अयोध्या की गलियों में 5जी नेटवर्क की केबल डाली जा रही है, जिसके कारण भूमिगत केबल कट रहे हैं। इसके बाद फाल्ट ढूढ़ने और ठीक करने में 10 से 24 घंटे लग रहे हैं। इसको लेकर बिजली कर्मचारियों और 5 जी केबल के कर्मचारियों के बीच विवाद भी हो रहा है।

Gorakhpur Weather: चिलचिलाती धूप और उमस से बढ़ी गर्मी, हुई नौतपा की शुरुआत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब