Azamgarh: आजमगढ़ में दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसे जानकर किसी की भी रूह कांप जाए। बता दें कि आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के रोहुवार गांव में 10 दिन पहले लापता हुए पिकप ड्राइवर की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मृतक के परिवार ने 11 जुलाई को जीयनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनका परिवारिक सदस्य शैलेन्द्र (45) अचानक गायब हो गया। इस मामले की शिकायत पुलिस ने दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। साथ ही, सर्विलांस सेल से मदद प्राप्त की।
मृतक की लाश की बरामदगी
दरअसल, रविवार को पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिला, जिसके आधार पर शैलेन्द्र की सिर कटी लाश बरामद की गई। जानकारी मिलने पर एसपी ग्रामीण चिराग जैन, फॉरेंसिक टीम, सर्विलांस और एसओजी की टीम ने घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Azamgarh: आकाशीय बिजली गिरने से भेड़ चरवाहे की मौत, जिले में अब तक 3 लोगों की मौत
बता दें कि, मृतक शैलेन्द्र के बेटे कुलदीप ने जीयनपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके पिता 3 जुलाई को पिकप लेकर घर से निकले थे। उसके बाद से वह लापता थे। कुलदीप (मृतक का बेटा) महाराजगंज थाना क्षेत्र के देवरवा का निवासी है। उसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था और जांच शुरू की थी।
पुलिस की छानबीन जारी
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को एक संदिग्ध की निशानदेही पर लाटघाट रौनापार मार्ग पर जुमराती पुत्र वाहिद के घर के पास शैलेन्द्र की सिर कटी लाश मिली। पुलिस अब सिर की बरामदगी के लिए छानबीन कर रही है और मामले के खुलासे के लिए सभी एंगल से जांच की जा रही है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि पुलिस की टीमें मामले को शीघ्र सुलझाने के लिए समर्पित हैं और जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।
यह भी पढ़ें: Azamgarh Crime News: बहला-फुसलाकर पहले झांसे में लिया, फिर की युवती के साथ दरिंदगी