Banda UPयूपी के बांदा से एक शराबी बंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, एक शराबी बन्दर ने आतंक मचा रखा है। बंदर लोगों से शराब की बोतल छीनकर भाग जाता है।

Banda UP: आपने बन्दरो को आतंक को बचते हुए बहुत देखा देखा और सुना होगा। यूपी के बांदा से एक शराबी बंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, एक शराबी बन्दर ने आतंक मचा रखा है। बंदर लोगों से शराब की बोतल छीनकर भाग जाता है। फिर उसे पी भी जाता है। शराब पीने के बाद जब नशा चढ़ता है तो बन्दर अपना होश खो देता है और जमकर उत्पात मचाता है।

ये भी पढ़े: Moradabad: तरावीह के नमाज को लेकर बजरंग दल ने किया हंगामा

शराबी बंदर की इस हरकत से मटौंध थाना क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं। लोगों ने वन विभाग को सूचना देकर इस शराब पीने वाले बंदर को पकड़ने की मांग की है। DFO संजय अग्रवाल ने टीम बनाकर बंदर को पकड़ने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह बंदर आसपास के घरों में घुसकर सामान भी लेकर भाग जाता है। अगर कोई उसका पीछा करता है तो वह उसे काट देता है। 24 मार्च को जब इस बंदर ने एक शख्स से शराब की बोतल को छीना तो वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर ने पहले बोतल का ढक्कन खोला। फिर गटागट शराब को पी गया। सोशल मीडिया पर शराबी बंदर का यह वीडियो जमकर वायरल हुआ है। DFO संजय अग्रवाल ने बताया कि लोगों की शिकायत के बाद उन्होंने बंदर को पकड़ने के आदेश दिए हैं. जल्द ही बंदर को पकड़ लिया जाएगा। ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। बन्दर को पकड़ने के बाद दूर कहीं जंगल में ऐसी जगह छोड़ दिया जायेगा जहाँ से वो वापस ना आ सके क्योकि आस-पास के लोग इस बन्दर से बहुत परेशां हो चुके है।

ये भी पढ़े: Bihar Crime: अवैध सम्बन्ध में रोड़ा बना बेटा तो करवा दी हत्या

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दूध उबालते है तो बर्तन से बाहर गिर जाता है, जबकि पानी नहीं गिरता है प्रेमिका की सलाह पर महाकुंभ में किया ये काम, 5 दिन में कमाया 40 हजार बिना बालाें के भी महिला सुंदर दिख सकती हैं, नीहर सचदेवा ने साबित कर दिया कुम्भ में तेज़ी से वायरल हो रही खूबसूरत साध्वी, शोहरत बनीं सनातनी शिष्या सर्दियों में वजन कम करने के लिए 5 खाद्य पदार्थ, तेज़ी से घटेगा वजन