Site icon Sachchai Bharat Ki

देवरिया: बनकटा एवं खामपार पुलिस ने 3 लुटेरों को किया गिरफ्तार, लूटे गये रूपये एवं मोबाईल फोन बरामद।

देवरिया: 24 सितम्बर को थाना खामपार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम माड़ीपुर के पास से गैस डिलवरी वैन के चालक से अज्ञात अभियुक्तों द्वारा 32,000/-रू एवं मोबाईल फोन एवं दिनांक 25 सितम्बर को थाना खामपार क्षेत्रान्तर्गत भिंगारी बाजार से भटनी रोड स्थित भारत पेट्रोलियम पम्प से अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग करते हुए 1,11,000/-रू व मोबाईल फोन लूटने की घटना की गयी थी।

जिसके संबन्ध में थाना खामपार पर अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है। पुलिस अधीक्षक देवरिया डा. श्रीपति मिश्र द्वारा घटना के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी देवरिया, सर्विलांस टीम देवरिया, थानाध्यक्ष बनकटा एवं थानाध्यक्ष खामपार को निर्देशित किया गया था। जिसके सम्बन्ध में रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा चकिया कोठी मोड़ के पास से मोटरसाइकिल होण्डा यूनिकार्न बीआर-28-आर-1002 से 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

भलुअनी पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाईकिल बरामद कर 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

जिनके द्वारा अपना नाम-पता.मनोज राम पुत्र स्व. स्वामीनाथ राम, मुलायम कुमार पुत्र विक्रमा भगत, मन्टू राम पुत्र स्व. जयकुमार राम निवासी-बनथरिया थाना-भोरे जनपद-गोपालगंज (बिहार) बताया गया। पुलिस टीम द्वारा वाहन के संबन्ध में जॉच से पाया गया कि मोटरसाईकिल का सही नम्बर यूपी-52-एआर-3878 भिंगारी बाजार निवासी की है, जिसकी चोरी के संबन्ध में थाना मीरगंज जनपद गोपालगंज (बिहार) में मु0अ0सं0-187/2021 धारा-379 भादंसं का अभियोग पंजीकृत है।

देवरिया: बनकटा एवं खामपार पुलिस ने 3 लुटेरों को किया गिरफ्तार, लूटे गये रूपये एवं मोबाईल फोन बरामद।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा उक्त बरामद चोरी की मोटरसाईकिल से ही घटना कारित किया गया था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के पास से उपरोक्त घटनाओं में लूट के रूपयों में से बचे 63 हजार 700 रूपये नगद, पेट्रोल पम्प से लूट के 2 मोबाईल फोन, गैस डिलवरी वैन चालक से लूट की मोबाईल फोन, 2 तमंचा, 3 जिंदा कारतूस एवं 1 पिस्टल व 3 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। लूट की घटनाओं में पीड़ित व्यक्तियों द्वारा वाहन एवं अभियुक्तों के हुलिये से उनकी शिनाख्त भी की गयी।

Exit mobile version