Bareilly: कहावत है—”इश्क और मुसीबत कभी बता कर नहीं आते”, लेकिन देवरानिया थाना क्षेत्र के कमालूपुर गांव में तो दोनों साथ-साथ आ गए। मामला ऐसा कि सुनने वालों को भी यकीन करना मुश्किल हो रहा है।
शुरुआत ऐसे हुई
कमालूपुर गांव के एक युवक की शादी छह साल पहले नवाबगंज इलाके की एक युवती से हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं। सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन इसी बीच युवक का दिल अपनी पत्नी की छोटी बहन यानी साली पर आ गया। उधर, युवक के साले का दिल भी अपने जीजा की बहन पर आ गया। यानी रिश्तों का ऐसा चक्रव्यूह बना, जिसे समझना आसान नहीं।
23 अगस्त: पहली भागने की घटना
23 अगस्त को युवक अपनी साली को लेकर घर से भाग गया। परिवार वाले सकते में थे, रिश्तेदारों में तरह-तरह की बातें हो रही थीं।
24 अगस्त: साला भी भागा
पहले मामले की चर्चा थमी भी नहीं थी कि अगले ही दिन साला भी जीजा की बहन को लेकर फरार हो गया। यानी दोनों तरफ से “दिल के रिश्ते” एक ही समय पर सामने आ गए।
ये भी पढ़ें: Deoria धर्मांतरण मामले में ईजी मार्ट मालिक को हुई जेल, पत्नी फरार
पत्नी का गुस्सा और पुलिस की एंट्री
पति के भागने से गुस्से में आई पत्नी ने पहले परिवार वालों को खूब खरी-खोटी सुनाई। लेकिन जब कोई हल नहीं निकला, तो उसने सीधे देवरानिया थाने का रुख किया। पुलिस ने भी तेजी दिखाई और दोनों युवकों को पकड़ लिया। युवतियों को भी सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
थाने में पलट गया मामला
थाने में जब सभी आमने-सामने आए, तो मामला पलट गया। दोनों परिवार आपस में बैठकर बातचीत करने लगे। आखिरकार समझौते की टेबल पर बैठकर दोनों परिवारों ने मामले को खत्म करने का फैसला लिया।
पुलिस का बयान
कोतवाल अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से मामला खत्म कर दिया है और किसी कानूनी कार्रवाई की मांग नहीं की।
