देवरिया जिला के बरहज क्षेत्र के भदिला दोयम गांव में छज्जा गिराने से शमशेर सिंह उर्फ भोला (35) घायल हो गए। बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है की बांस की सीधी लगाके छज्जा पर चढ़ रहे थे । इसी बिच छज्जा टूटू गया। शमशेर के मौत की जानकारी मिलाने पर घर में कोहराम मच गया।
अतवार के भदिला दोयम गांव निवासी शमशेर सिंह बांस के सीढ़ी लगाके मकान के छज्जा पे चढ़ रहे थे। लोग का कहना है कि वो कुछ ही दूर गए थे इसी बीच छज्जा टूट गया और वो जमीं पर गिर गए। ईंट और मलबा ऊपर गिरने से शमशेर बुरी तरह घायल हो गए। आनन-फानन में परिजन उनको इलाज के लिए के ले गए। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शमशेर के मौत के जानकारी मिलाने पर मां प्रतिमा और पत्नी नीतू सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है । शमशेर की एक पांच महीने की बच्ची है। इस संबंध में इंस्पेक्टर मदनपुर विजय सिंह ने बताया कि मामला अभी संज्ञान में नहीं है।